शिवम कुमार प्रतिनिधी सीतामढी
सीतामढी बिहार: सीतामढी आये दिन दुर्घटनाओं को आमंत्रित करता यह मेन रोड पर स्थित जर्जर हालत में रोड किसी न दिन, किसी आम आदमी की मौत का कारण बन सकता है ।
सीतामढ़ी से शिवहर को जोड़ने वाला यह पथ रामपुर गांव में पिछले कई सालों से अपने अच्छे सूरत के इंतजार में है । इस पथ के न तो कोई सांसद हैं न कोई विधायक है और न ही कोई पंचायत प्रतिनिधि । क्योंकि इस 100 मीटर के जर्जर रोड के आगे और पीछे दोनों तरफ बराबर में बिहार के सम्भवतः अच्छे सड़कों में से एक सड़क है, जो शिवहर और सीतामढ़ी आने जाने के लिए सुगम है ।
इस सड़क मार्ग का महत्ता तब से और भी अधिक हो गया है, जबसे सीतामढ़ी-परसौनी-शिवहर मार्ग में पथ निर्माण विभाग का कई सालों से अनवरत कार्य लगातार जारी है जो आने वाले कई साल में तैयार होगा ये तो भगवान के बाद उस विभाग के कर्मठ अधिकारी ही जानते होंगे ।
ऐसी स्थिति में अगर इस मार्ग को दुरुस्त नहीं किया जाता है तो किसी न किसी दिन किसी बडी घटना होने की सम्भावना को इनकार नहीं किया जा सकता है.
क्या प्रशासन कुंभकर्ण की नींद में खर्राटे ले रहा है ।नींद पूरी हो गई हो तो जाग जाओ।
वरना इस 100 मीटर लम्बे रास्ते पर कोई वडी दुर्घटना हो सकती है.
इसको नजर अंदाज नही किया जा सकता.