विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा : अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ.प्र. लखनऊ द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों/मंत्रियों से बूथ लेविल एजेन्टस नियुक्त कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उन्होंने उक्त निर्देशों के क्रम में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के मा. जिलाध्यक्षों/मंत्रियों से अनुरोध किया है कि मतदेय स्थलों के सम्भाजन उपरान्त अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 01.11.2021 को प्रारम्भ हो रहा है इसलिए जनपद में स्थापित विधान सभावार समस्त मतदेय स्थलों पर आप अपने कार्यकर्ताओं को बूथ लेविल एजेन्ट नामित कर निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 28 अक्टूबर, 2021 तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें जिससे मतदाता सूची को त्रुटिरहित तैयार किये जाने के लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को बूथ लेविल एजेन्ट की सूची सहयोग लेने के लिए प्रेषित की जा सके।
–