इटावा

निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं की सुविधा हेतु दि. 07 नवम्बर 2021 (रविवार) को कैम्प लगाये जायेंगे

विशाल समाचार टीम इटावा

इटावा : अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं की सुविधा हेतु दि. 07 नवम्बर 2021 (रविवार) को समस्त पदाभ्हित स्थलों (मतदेय स्थलों) पर विशेष कैम्प का आयोजित किये जायेगे। जिसमें जन सामान्य से दावे और आपत्तियां यथा फार्म ’6,7,8 व 8 ए प्राप्त किये जायेगें।
उक्त अभियान दिवस पर समस्त बीएलओ/ पदाभ्हित अधिकारी अपने अपने निर्धारित मतदेय स्थल पर उपस्थित रहेगें। विशेष अभियान दिवस पर संबंधित उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार एवं खण्ड विकास अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियेां द्वारा मतदेय स्थलों पर तैनात बी.एल.ओ. की उपस्थित एवं उनके कार्य का पर्यवेक्षण किया जायेगा। सभी बूथ लेबल अधिकारी अपने अपने बूथों पर उपस्थित रहकर दावे और आपत्तियां प्राप्त करेंगें

उन्होंने ऐसे सभी मतदाता जो 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हेैं परन्तु उनके नाम मतदाता सूचीं में सम्मिलित होने से छूट गये हैं उनसे अपील की है कि वह दि. 07 नवम्बर, (रविवार) को अपने मतदेय स्थल पर जाकर मतदाता सूचीं में अपना नाम दर्ज कराएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button