51 छठ व्रतियों को छठ पूजन सामग्री वितरण
सीतामढी बिहार: लोक आस्था के महानपर्व छठ पूजा को लेकर बाजार समिति मंदिर प्रांगण में वेटरन्स इण्डिया सीतामढी़(अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन)एवं आईका महिला मंच बिहार के संयुक्त तत्वावधान में आसपास-पड़ोस के गरीब जरूरतमंद असहाय 51 छठ व्रतियों को छठ पूजन सामग्री वितरण किया गया।
संरक्षक डॉ प्रतिमा आनंद एवं महिला विंग की सचिव नीरा गुप्ता अध्यक्ष सावित्री प्रसाद के पहल पर संगठन के जुड़े युवा समाजसेवी एवं पूर्व सैनिकों ने अपने निजी कोष से धन संग्रह कर अपने आसपास के जरूरतमंद गरीब असहाय बृद्ध महिला पुरुष छठ व्रतियों को पूजन सामग्री उपलब्ध करवाया जिसमें साड़ी सेट, नींबू, नारियल, चावल, गुड़, सिंदूर, अगरबत्ती, केराव इत्यादि समान था, पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया संगठन के माध्यम से समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखने का प्रयास किया जाता है सभी लोग हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाए इसको लेकर यह आयोजन किया गया ।
जिसमें प्रशिक्षु डॉ सौरभ पटेल, युवा संयोजक अग्नेय कुमार,डॉ रेणु चटर्जी, अध्यक्ष रामबाबू महतो, वीरेंद्र यादव, रामइकबाल भगत, लक्ष्मी प्रसाद, विजय पासवान, पंकज कुमार, रंजन, धर्मवीर, अमरेंद्र गुप्ता, पंकज झा, मुकेश यादव, श्री प्रसाद, नवीन कुमार झा, चंदेश्वर सिंह,रविन्द्र यादव, नागेंद्र साह, विजेंद्र भूषण, राजकिशोर प्रसाद समेत संगठन के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया!