रीवा

टीकाकरण अभियान में रीवा शहर में 6 बजे तक लगे 13180 टीके

विशाल समाचार टीम रीवा

रीवा: कोरोना वायरस के प्रभाव को बेअसर करने के लिए जिले में लगातार कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिले में 6 नवम्बर को ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलाने के बाद 7 नवम्बर को रीवा नगर निगम क्षेत्र तथा गोविंदगढ़ एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण का अभियान चलाया गया। इस दिन शाम 6 बजे तक कुल 13180 व्यक्तियों को कोरोना टीके लगाए गए। टीकाकरण को लेकर रीवा शहर में उत्साह बना रहा। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने लगातार अभियान की मॉनीटरिंग की। टीकाकरण में समन्वय के लिए शहर के प्रत्येक वार्ड में जिला स्तरीय अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया था। अभियान को सफल बनाने में नगरीय निकाय, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भी सराहनीय योगदान दिया।

हल्की ठंड के बीच प्रात: 9 बजे से शहर के 61 केन्द्रों में टीकाकरण कार्य शुरू हुआ। इसके साथ-साथ 15 मोबाइल टीमों द्वारा भी अलग-अलग मोहल्लों में जाकर लगातार टीकाकरण किया गया। शुरूआत में टीके लगाने की गति थोड़ी धीमी रही। प्रात: 10 बजे तक 958 व्यक्तियों को टीके लगाए गए। दिन चढ़ने के साथ टीकाकरण में थोड़ी तेजी आई। प्रात: 11 बजे तक 1575 तथा दोपहर 12 बजे तक 3644 व्यक्तियों को टीके लगाए गए। दोपहर में टीकाकरण ने गति पकड़ी। दोपहर एक बजे तक 5890, दोपहर 2 बजे तक 7741 तथा दोपहर 3 बजे 9700 व्यक्तियों को टीके लगाए गए। शाम 4 बजे तक शहर में 11462 तथा शाम 5 बजे तक 12801 व्यक्तियों को टीके लगाए गए।

रीवा नगर निगम क्षेत्र में शाम 6 बजे तक टीकाकरण केन्द्र शिल्पी प्लाजा में सर्वाधिक 1984 व्यक्तियों को टीके लगाए गए। इसी तरह टीकाकरण केन्द्र सिंधु भवन में 245, मेडिकल कालेज में 90, पीएचसी रतहरा 215, संजीवनी क्लीनिक ढेकहा 584, पीएचसी बोदाबाग 125, वार्ड नम्बर 16 में 289, वार्ड नम्बर दो निपनिया में 502, पीएचसी खैरी में 514 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोविंदगढ़ में 292 व्यक्तियों को टीके लगाए गए। कई केन्द्रों में देर शाम तक टीकाकरण जारी रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button