कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी लोगों की समस्यायें
रीवा : प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई आज कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में संपन्न हुई। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने लोगों की समस्यायें सुनीं तथा उनके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जनसुनवाई के दौरान नंदकुमार सोनी गुढ़ एवं सगरा निवासी रोहित कुमार मिश्रा ने भूमि के कब्जा हटाने व अतिक्रमण दूर करने के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर निर्देश दिये गये। जवा अन्तर्गत अकौरी के पट्टेदार की भूमि का ऋटिपूर्ण नामांतरण करने पर संबंधित तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। बुदामा ग्राम पंचायत के सुरेश मिश्रा ने अपने आवेदन में अनुरोध किया कि उनके स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास को कतिपय व्यक्तियों द्वारा नहीं बनने दिया जा रहा। कलेक्टर ने सीईओ त्योंथर को स्थल में पहुंचकर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया।
जनसुनवाई में बैसा गांव के पूर्व पट्टा धारकों द्वारा बताया गया कि उनकी बांध डूब क्षेत्र की भूमि कार्य न होने से रिक्त है जिसे वापस किया जाय कलेक्टर ने तत्संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने जवा गोहटा नं.1 के शासकीय तालाब से अतिक्रमण हटाने व सीमांकन किये जाने हेतु संबंधित तहसीलदार को निर्देशित किया। रीवा निवासी निर्मला कुंदेर ने धारणाधिकार योजना के तहत मकान व भूमि का कब्जा दिलाने, श्री निवास पटेल महमूदपुर ने गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, कृष्णा नगर निवासी कलावती सोंधिया ने पति की मृत्यु उपरांत सहायता राशि प्रदाय करने एवं गुढ़ निवासी सोमेश्वर द्वारा भूअर्जन राशि भुगतान के आवेदन पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये। सीमा यादवके पति की दुर्घटना में मृत्यु पर सहायता राशि व कल्याणी पेंशन का प्रकरण बनाने व विकलांग उमेश कुमार साकेत को ट्राइसाइकिल प्रदाय किये जाने हेतु उप संचालक सामाजिक न्याय को कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये। उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ट्रान्सफार्मर के लिये जहां राशि जमा है वहां तत्काल ट्रान्सफार्मर लगायें ताकि खेती के सीजन में किसानों को असुविधा न हो। कलेक्टर ने अगडाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि गत दिवस कलेक्टर के अगडाल विद्यालय के भ्रमण के दौरान साफ-सफाई न होने तथा विद्यालय भवन व परिसर में अव्यवस्था पायी गई तदनुक्रम में कलेक्टर द्वारा प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्ट्रेट में संयुक्त कलेक्टर ए.के. झा एवं संयुक्त कलेक्टर ए.के. सिंह ने भी लोगों की समस्यायें सुनीं। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।