मऊगंज रहवासियों को मिलेगा चौबीस घंटे सातों दिन स्वच्छ पानी
रीवा :रीवा जिले के मऊगंज में मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा चौबीस घंटे सातों दिन जल प्रदाय व्यवस्था प्रारंभ किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से क्रियांवित होने वाली इस परियोजना का काम अंतिम चरण में है। मऊगंज प्रदेश के उन 14 निकायों में शामिल है जहॉ चोबीस घंटे सातों दिन जल प्रदाय करने के लिए कंपनी संकल्पबद्ध है।
वर्ष 2017 में प्रारंभ हुई मऊगंज जल प्रदाय परियोजना के लिए ओड्डा नदी से जल लिया जाएगा। जल शोधन के लिए 8.30 एमएलडी क्षमता का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया गया है। जल को शोधित करके इसे 1800 किलो लीटर ओवरहेड टैंक में संग्रह किया जाएगा एवं 89 किलोमीटर की वितरण पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध जल घर-घर वितरित किया जाएगा।
मऊगंज के छह वार्डों में जल प्रदाय व्यवस्था का परीक्षण भी प्रारंभ कर दिया गया है। मऊगंज में लगभग चार हजार घरों में नल कनेक्शन दिए जाने हैं। अभी तक तीन हजार दो सौ घरों को नल कनेक्शन से जोड़ दिया गया है। नल के साथ जल मीटर लगाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। कंपनी के प्रबंध संचालक निकुंज श्रीवास्तव ने भी लोगों से मीटरयुक्त नल कनेक्शन लेने की अपील की है। जल मीटर होने से रहवासियों को नाम मात्र के शुल्क पर पानी की आपूर्ति की जा रही है। पानी का बिल उतना ही आएगा जितना पानी उपयोग किया गया है। मीटरयुक्त कनेक्शन होने से पानी का अपव्यय भी नहीं होगा और नगर परिषद् भी 24 घंटे सातों दिन जल उपलब्ध कराने में समक्ष होंगे।
मीटरयुक्त नल कनेक्शन लेने और स्वच्छ जल की महत्ता समुदाय को बताने के लिए नगर परिषद मऊगंज द्वारा भी अभियान चलाया जा रहा है। कंपनी की रीवा परियोजना इकाई द्वारा चिन्हांकित की गई महिला प्रेरकों द्वारा भी जन जागरूकता की जा रही है। गौरतलब है कि दस वर्षों के संचालन और संधारण के साथ मऊगंज जल प्रदाय योजना की लागत लगभग 51 करोड रूपये है।
क्रमांक-122-3820-तिवारी-फोटो क्रमांक 03, 04 संलग्न हैं।