टीकाकरण महाअभियान में रीवा संभाग में लगे डेढ़ लाख से अधिक टीके
संभाग में सफल रहा टीकाकरण अभियान – शाम 6 बजे तक लगे 164174 टीके
रीवा:कोरोना महामारी से बचाव का सबसे कारगर उपाय कोरोना वैक्सीन टीकाकरण है। रीवा संभाग में 92 प्रतिशत से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। सभी पात्र व्यक्तियों को दूसरी डोज का टीका लगाने के लिए संभाग के सभी जिलों में 17 नवम्बर को टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया। इसके तहत शाम 6 बजे तक एक लाख 64 हजार 174 टीके लगाये गये। रीवा जिले में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिये सुबह 8 बजे से ही सभी केन्द्रों में टीकाकरण शुरू हो गया। संभाग के सभी जिलों में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष प्रयास किए गए। संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी तथा सभी जिलों के कलेक्टर, अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों तथा कोरोना वालेंटियर्स ने अभियान को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया। एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड तथा आपदा प्रबंधन दल के सदस्यों ने टीकाकरण को सफल बनाने में योगदान दिया।
संभाग में प्रात: 10 बजे तक 7 हजार 360, प्रात: 11 बजे तक 18 हजार 240 व्यक्तियों को टीके लगाए गए। अभियान के तहत दूसरी डोज का टीका लगाने पर जोर दिया गया। दिन चढ़ने के साथ-साथ टीकाकरण में तेजी आई। दोपहर 12 बजे तक 35 हजार 264 व्यक्तियों को टीके लगाये गये। दोपहर एक बजे तक 57 हजार 387, दोपहर 2 बजे तक 85 हजार 326, दोपहर 3 बजे तक एक लाख 10 हजार 990 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये गये। संभाग में शाम 4 बजे तक एक लाख 34 हजार 681 तथा शाम 5 बजे तक एक लाख 53 हजार 865 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये गये। टीकाकरण महाअभियान संभाग के रीवा जिले में शाम 6 बजे तक 39 हजार 742, सतना जिले में 41 हजार 497, सीधी जिले में 26 हजार 497 तथा सिंगरौली जिले में 56 हजार 438 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए। संभाग में 18 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर टीकाकरण अभियान का लाभ उठाते हुए प्रथम डोज तथा दूसरी डोज के टीके लगवाए