टीकाकरण महाअभियान में रीवा जिले में शाम 6 बजे तक लगे 39742 टीके
टीकाकरण के लिये अभूतपूर्व उत्साह – जिले भर में लगे 39742 टीके
रीवा 17 नवम्बर 2021. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उच्च प्राथमिकता के कार्यक्रम कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए रीवा जिले में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में 17 नवम्बर को टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया। जिले में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण महाअभियान लिए लोगों में अभूतपूर्व उत्साह रहा। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के कई टीकाकरण केन्द्रों में प्रात: 8 बजे से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। टीकाकरण केन्द्रों में पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही पंजीयन करके कोरोना वैक्सीन की प्रथम तथा दूसरी डोज लगाई गई। मोबाइल दलों द्वारा मोहल्लों में घूम-घूम कर टीकाकरण किया गया। दिव्यांगों तथा अधिक आयु के व्यक्तियों को उनके घर जाकर टीके लगाए गए।
जिले में शाम 6 बजे तक 39 हजार 742 कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जा चुके थे। अभियान के दौरान रीवा जिले के सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कई टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण कर टीकाकरण का जायजा लिया। उन्होंने आमजनता को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए लगातार प्रेरित किया। अभियान के दौरान रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने लगातार अभियान की मॉनीटरिंग की। सभी एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों ने अपने अमले के साथ टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया।
जिले में प्रात: 8 बजे से ही टीकाकरण आरंभ हो गया। प्रात: 9 बजे तक 583 व्यक्तियों, प्रात: 10 बजे तक दो हजार 725 व्यक्तियों तथा प्रात: 11 बजे तक 5 हजार 983 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए। धूप चढ़ने के साथ-साथ टीकाकरण में तेजी आई। जिले में दोपहर 12 बजे तक 10 हजार 116 व्यक्तियों को टीके लगाये जा चुके थे। जिले में दोपहर एक बजे तक 16 हजार 737, दोपहर 2 बजे तक 23 हजार 725 तथा दोपहर 3 बजे तक 30 हजार 299 व्यक्तियों को टीके लगाये गये थे। पूरे जिले में टीकाकरण का कार्य तेजी से जारी रहा। बुजुर्गों, युवाओं तथा महिलाओं ने उत्साह के साथ कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाए। जिले में शाम 4 बजे तक 34 हजार 820 तथा शाम 5 बजे तक 37 हजार 506 व्यक्तियों को टीके लगाए गए।
क