सांसद खेल स्पर्धा के अन्तर्गत ओपन वर्ग की इटावा सदर तहसील की तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा : सांसद खेल स्पर्धा के अन्तर्गत ओपन वर्ग की इटावा सदर तहसील की तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन महात्मा ज्योतिबाफुले स्पोर्ट्स स्टेडियम, इटावा में कराया गया। जिसका उद्घाटन माननीय सांसद प्रो. (डाॅ.) रामशंकर कठेरिया जी द्वारा बालग वर्ग की 200 मी. फाइनल दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर श्री सुबोध तिवारी, सीपू चैधरी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मा. सांसद जी द्वारा उपस्थित समस्त खिलाडि़यों को खेलभावना से खेलने तथा ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु मा. प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित कराये जा रहे खेल उत्सव में तहसील व जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं की जानकारी दी तथा खेलों से होने वाले शारीरिक व मानसिक विकासों से स्वस्थ्य समाज के निर्माण की जानकारी भी दी। खेलों के प्रति किये जा रहे प्रयासों से ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को खोजकर निखारने के कार्य हेतु युवा कल्याण विभाग की प्रशंसा करते हुये शुभकामनायें भी दीं। खिलाडि़यों को इन प्रतियोगिताओं से अपने जन्मस्थली का नाम रोशन करने के लिये भी आशीर्वाद वचन दिये। जिला क्रीड़ाधिकारी इटावा श्री नरेश चन्द्र यादव द्वारा मा. सांसद जी व अन्य जनप्रतिनिधियों को बालिका वर्ग की कबड्डी खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कराया। खबर लिखे जाने तक आयोजित प्रतियोगिताओं में निम्नानुसार परिणाम रहा- एथलेटिक्स (100मी., 200मी., 400मी., 800मी0, 1500मी., 3000 मी. लम्बीकूद), वालीबाल, कबड्डी आदि विधाओं के खिलाडि़यों ने प्रतिभाग किया, जिसमें बालक वर्ग की 100 मी. दौड़ में साकेत प्रथम, जगवीर द्वितीय, अभिनय तृतीय, 400 मी. दौड में जगवीर प्रथम, सामोद द्वितीय, रिषभ तृतीय, 800 मी. दौड में मोहित प्रथम, अनीश द्वितीय, ब्रजेश तृतीय, 3000 मी. दौड में समोद प्रथम, विकास द्वितीय, साहिल तृतीय रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 100 मी. दौड में पलक प्रथम, शशीप्रभा द्वितीय, पूनम तृतीय, 400 मी दौड में शशीप्रभा प्रथम, नन्दनी द्वितीय, शगुन तृतीय रहीं। 800 मी. दौड में शालिनी प्रथम, नेहा द्वितीय, दीप्ती तृतीय, बालिका वर्ग कबड्डी में बढपुरा टीम प्रथम व बसरेहर द्वितीय रही।
सांसद स्पर्धा की खेलकूद प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में विभागीय क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बढपुरा विकास कुमार, बसरेहर राजकुमार व अन्य विभागीय पी.आर.डी. जवान उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त निर्णायकों की भूमिका में माध्यमिक शिक्षा विभाग से क्रीड़ा सचिव आशा वरिष्ठ, तहसील प्रभारी नाजिम इकबाल एवं साहिद अख्तर, अशुतोष वर्मा, सुशीला गौतम, बेसिक विभाग से जिला पीटीआई गौरव पाठक, अर्चना ज्योत्सिना, अजयपाल, प्रेमवीर आदि ने भूमिका निभाई