व्यावसायिक स्थल पर स्वयं की भूमि पर दुकान निर्माण कराने हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं, जिसमें रू.10000/-का शासकीय अनुदान तथा रू.68000/-ब्याजमुक्त ऋण की धनराशि देने का प्रावधान
इटावा,विशाल समाचार टीम
इटावा :जिला प्रबन्धक उ.प्र.अनु.जाति वित्त एवं विकास निगम लि. रविन्द्र कुमार शशी ने बताया कि उ.प्र.अनु.जाति वित्त एवं विकास निगम लि. इटावा द्वारा अनु,जाति के गरीबी की रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले व्यक्तियों जिनकी वार्षिक आय शहरी क्षेत्र के लिए रू. 56460/- एवं ग्रामीण क्षेत्र के निवासी जिनकी वार्षिक आय रू. 46080/ से अधिक नहीं है, व्यावसायिक स्थल पर स्वयं की भूमि पर दुकान निर्माण कराने हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं, जिसमें रू.10000/-का शासकीय अनुदान तथा रू.68000/-ब्याजमुक्त ऋण की धनराशि दी जाती है, जिसकी अदायगी 10 वर्षों में समान मासिक किस्त के रूप में की जायेगी।
उक्त योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक व्यक्तिय जाति, वार्षिक आय, दुकान स्थल का फोटो, जमीन के अभिलेख, आधार कार्ड, व राशनकार्ड/पहचान-पत्र की छाया प्रति संलग्न कर कक्ष सं. 62 विकास भवन, इटावा स्थित जिला प्रबन्धक उ.प्र.अनु.जाति वित्त एवं विकास निगम लि. के कार्यालय में अथवा अपने विकास खण्ड में नियुक्त सहा./ग्राम विकास अधिकारी (स.क.) के पास दिनांक, 02-12-2021 जमा कर सकते हैं। पात्र लाभार्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा किया जायेगा। विशेष जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।