कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में उपस्थित रहने के निर्देश
मुख्यमंत्री 29 नवम्बर को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से करेंगे समीक्षा
रीवा :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 29 नवम्बर को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्धारित एजेण्डा बिन्दुओं की समीक्षा करेंगे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में प्रात: 11 बजे से आरंभ होगी। रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने इस संबंध में बताया है कि वीडियो कान्फ्रेंसिंग में प्रदेश में माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, कानून एवं व्यवस्था की स्थिति, सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाएगी। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में 20 सितम्बर को आयोजित बैठक के पालन प्रतिवेदन, शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के पथ विक्रेताओं के ऋण प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण, सीएम राइज स्कूल योजना, कोविड टीकाकरण में दूसरी डोज लगाने के संबंध में प्रयासों तथा चयनित जिलों में नवाचार के प्रस्तुतीकरण की समीक्षा की जाएगी। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जिला कलेक्टर्स द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना तथा मध्यप्रदेश सिकल सेल मिशन का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है।