समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों का निपटारा समय सीमा के अंदर किया जाय इस तरह का आदेश जिला कलेक्टर श्रुति सिंह ने कहा
विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा :सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निर्धारित समय सीमा के अन्दर निस्तारण किये जाने, निस्तारण की आख्या संबंधित फरियादी को उपलब्ध कराये जाने, अवैध कब्जा से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु राजस्व ,पुलिस की संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर भेजकर समस्या का निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने तहसील चकरनगर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतें सुनने के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों से कहा कि इस दिवस पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के प्रति गम्भीर रहकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक ससमय निस्तारण कराया जाये, फरियादी की समस्या का निस्तारण फरियादी की उपस्थिति में किया जाये, ताकि शिकायतकर्ता सन्तुष्ट हो सके और निस्तारण के पश्चात उसकी सूचना फरियादी को अवष्य उपलब्ध करायी जाये।
आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील चकरनगर दूर दराज ग्रामीण अंचलों से आये 22 फरियादियों ने अपने अपने शिकायती पत्र प्रस्तुत किए जिनको पृष्ठांकित कर संबंधित अधिकारियों को ससमय निस्तारण हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में रामनरेश पुत्र मदन गोपाल निवासी चन्दपुरा ने गूल सं. 143, 144 पर विपक्षीगणों द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटवाये जाने,गुड्डी देवी पत्नी शशीनन्दन नि. बसैयहार ने खतौनी गाटा सं. 213 में नाम दर्ज कराये जाने, ओम प्रकाश पुत्र राम गोपाल नि. बसैयाहार ने सामान्य आबादी के गाटा संख्या 232 से अवैध अतिक्रमण हटवाये जाने,कीरत सिंह पुत्र गजराज सिंह नि. बहादुरपुर द्वारा गाटा सं. 2507 पर विपक्षी गणों द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे को रोके जाने, ग्राम हरौली बहादुरपुर के निवासीगणों द्वारा मनरेगा येाजना, आवास योजना में फर्जी वाड़ा कर धनराशि निकाले जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये, जिन्हें प्रष्ठांकित कर संबंधित अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी चकरनगर देवेश पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल वर्मा मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भगवानदास, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी अतुल कान्त शुक्ला , जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी,जिला कृषि अधिकारी अभिनन्दन सिंह,जिला बेसिक परिक्षा अधिकारी उमानाथ,सी.डी.पी.ओ. सुरेश कुमार यादव सहित अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।