सीतामढ़ी

जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवं एसपी हर किशोर राय ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एसआईटी परिसर स्थित प्राचार्य कक्ष में बैठक की

सीतामढी बिहार : जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवं एसपी हर किशोर राय ने वरीय अधिकारियों के साथ एसआईटी परिसर स्थित प्राचार्य कक्ष में बैठक कर जिले की विधिव्यवस्था, भूमि विवाद,शराबबंदी को प्रभावकारी रूप से लागू करवाने एवं नशा मुक्ति को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विधिव्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विधिव्यवस्था को लेकर पूरी गंभीरता के साथ कार्य करे अधिकारी। छोटी छोटी सूचनाओं को भी संज्ञान में लेकर उसपर त्वरित करवाई करे। उन्होंने कहा कि पूरी सख्ती के साथ शराबबंदी को प्रभावकारी रूप से लागू करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान का सकारात्मक परिणाम दिखाई पड़नी ही चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जप्त राजसात वाहनों,भूखंडों एवम भवनो की नीलामी प्रक्रिया में तेजी से कार्य करे। उन्होंने एडीएम विभागीय जाँच को निर्देश दिया कि सतत जीवकोपार्जन योजना के लाभुकों का फीड बैक लेकर प्रतिवेदित करे ताकि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक शनिवार को होने वाली भूमि विवाद की बैठक अनिवार्य रूप से होनी चाहिये,साथ सभी एसडीओ एवम एसडीपीओ अनिवार्यरूप से प्रत्येक 15 दिन पर भूमि विवाद की बैठक करेगे। समीक्षा के क्रम में उत्पाद अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अब तक 76300 से भी अधिक छापेमारी की गई है वही दर्ज अभियोग की संख्या 11934 है एक 11716 गिरफ्तारियां की गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 686860 लीटर देसी विदेशी शराब जप्त किए गए हैं जिसमें 663647 लीटर शराब को का विनिष्टिकरण किया जा चुका है शेष विनिष्टिकरण की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने बताया कि शराबबंदी कानून के तहत अब तक राजसात अथवा नीलाम वाहन के माध्यम से 13234675 रुपये राशि प्राप्त की गई है ।उन्होंने बताया कि सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत उत्पाद कांडों में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में से अब तक 21 लोगों को सतत जीव को पेयजल योजना से जोड़ने हेतु चिन्हित किया गया है साथ ही सतत जीविकोपार्जन योजना में जीविका द्वारा सर्वेक्षण में 1085 परिवारों को चयनित करते हुए इनके बीच 3:30 को रुपए वितरित किए गए हैं। विशेष न्यायालय द्वारा दर्ज किए गए अभियोग में कुल 10 व्यक्तियों को सजा मिल चुकी है।उन्होंने बताया कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 में पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा 1509 छापेमारी की गई जिसमें 635 मामले दर्ज किए गए और 837 गिरफ्तारियां की गई। इस क्रम में 43 मोटरसाइकिल 18 साइकिल ,चार तीन पहिया वाहन तीन चार पहिया वाहन और दो ट्रक जप्त किए गए। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर कार्यरत टॉल फ्री नंबर 15545 या 1800 345 6268 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस नंबर पर काफी संख्या में सूचना प्राप्त हो रही है जिस पर त्वरित कार्रवाई भी ज़की जा रही है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शराब के दुष्प्रभाव एवं टॉल फ्री नंबर सभी ऑटो बस आदि में भी पेंटिंग कराकर उसका प्रचार प्रसार करें। विद्यालयों में गुरु गोष्ठी के माध्यम से शराब के दुष्प्रभाव पर चर्चा करवाई जाए,साथ ही बल्क एसएमएस के माध्यम से भी शराब के दुष्प्रभाव एवं टोल फ्री नंबर की जानकारी दी जाए । बच्चों के स्मार्ट क्लास में भी शराब के दुष्प्रभाव को लेकर जानकारी दी जाय।नुक्कड़ नाटक ,होर्डिंग आदि के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उक्त बैठक में डीडीसी विनय कुमार,अपर समाहर्ता विभागीय जाँच,निर्देशक डीआरडीए मुमुक्षु चौधरी,सभी एसडीओ एवम एसडीपीओ,डीपीआरओ परिमल कुमार,डीईओ सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button