उत्तर प्रदेशहादसा

संभल हिंसा में पुलिस ने पकड़ा ‘भाई’ तो उसे छुड़ाने के लिए कोतवाली आईं बहनें, फिर परेशान हो ये कहा

संभल हिंसा में पुलिस ने पकड़ा ‘भाई’ तो उसे छुड़ाने के लिए कोतवाली आईं बहनें, फिर परेशान हो ये कहा

 

 

जामा मस्जिद में हुए सर्वे के दौरान संभल में कल भारी बवाल हुआ. उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया और आगजनी की. इस हिंसा में 3 लोग मारे गए और कई पुलिसकर्मी घायल हुए. इसी बीच आज सुबह संभल कोतवाली में अचानक मुस्लिम महिलाएं पहुंच गईं.

UP विशाल समाचार संवाददाता: जामा मस्जिद में हुए सर्वे के दौरान संभल में कल भारी बवाल हुआ. उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया और आगजनी की. इस हिंसा में 3 लोग मारे गए और कई पुलिसकर्मी घायल हुए. पुलिस ने अभी तक इस मामले में 21 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों के निशाने पर सर्वे टीम थी. अभी भी संभल में इंटरनेट बंद है और पूरे शहर में तनाव बना हुआ है. संभल हिंसा की वजह से आस-पास के जिलों में भी पुलिस अलर्ट पर है.

इसी बीच संभल हिंसा के दौरान हिरासत में लिए गए एक आरोपी की बहन आज सुबह-सुबह संभल कोतवाली पहुंची है. आरोपी की बहन के साथ अन्य 2 मुस्लिम महिलाएं भी संभल कोतवाली पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने पुलिस से अपील की कि उनके भाई को छोड़ दिया जाए. मुस्लिम महिला का कहना था कि उनके भाई ने कोई पत्थरबाजी नहीं की है. मगर पुलिस ने उसको पकड़ लिया है. मुस्लिम महिला का कहना था कि आज उसका निकाह है और उसका भाई पुलिस की हिरासत में है.

 

निकाह है मेरे छोटे भाई को छोड़ दो’

मुस्लिम महिला ने कहा, मेरा निकाह है. ऐसे में मेरे छोटे भाई को छोड़ दो. इस दौरान महिला ने निकाह का कार्ड भी दिखाया और पुलिस से उसके भाई को छोड़ने की अपील भी की. इस दौरान महिला ने दावा किया कि कुछ लोग तोड़फोड़ करते हुए और पत्थरबाजी करते हुए उनके घर में घुस गए और फिर छत से फरार हो गए. मगर पुलिस ने हमारे भाई को पकड़ लिया.

 

महिला का कहना था कि जिस वक्त पुलिस उनके घर पहुंची, उनका भाई चाय पी रहा था. मगर पुलिस ने पत्थरबाजी के आरोप में उनके भाई को ही पकड़ लिया और अपने साथ ले गई. फिलहाल डीआईजी ने महिलाओं की शिकायत सुनी है. डीआईजी ने कोतवाली पहुंची महिलाओं से जांच कराने की बात कही है.

 

पूरी रात अलर्ट पर रही पुलिस

बता दें कि संभल में इस समय बरेली-मुरादाबाद के भी पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. कई जिलों की पुलिस फोर्स संभल में तैनात है. रातभर पुलिस अलर्ट पर रही और रातभर पुलिस की गाड़ियों के सायरन बजते रहे. सुबह दिन निकलते ही संभल की सड़कों पर पुलिस ही पुलिस नजर आई. शहर की सारी दुकान बंद हैं और स्कूलों की भी छुट्टियां कर दी गई हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button