नियुक्ती हेतु जनपद न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट के सेवानिवृत्त इच्छुक कर्मचारीगणों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते
विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा / यूपी :पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जसवीर सिंह यादव ने बताया कि जनपद इटावा में गठित स्थायी लोक अदालत के संचालन हेतु एक निश्चित मानदेय पर संविदा पर पेशकार की नियुक्ती हेतु जनपद न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट के सेवानिवृत्त इच्छुक कर्मचारीगणों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।इस हेतु आवेदक की आयु 60 वर्ष से कम या 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होने बताया आष्लिपिक ग्रेड बी हेतु जनपद न्यायालय/कलेक्ट्रेट के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अधिकतम 02 वर्ष के लिए निर्धारित मानदेय मुबलिक रू. 9000.00(नौ हजार) प्रतिमाह,एवं चपरासी हेतु निर्धारित मानदेय मुबलिक रू. 7000.00(सात हजार) प्रतिमाह पर अनुबंधित कर कार्य कराया जायेगा। इसके लिए आवेदक की आयु 60 वर्ष से कम या 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस हेतु इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर दि. 20 दिसम्बर 2021 तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद इटावा में व्यक्तिगत रूप से/पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप जनपद न्यायालय की वेबसाइट पर अथवा कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा से भी प्राप्त किये जा सकते हैं।