रीवा

नईगढ़ी विकासखण्ड में 17 सेक्टर ऑफीसर तैनात

नईगढ़ी विकासखण्ड में 17 सेक्टर ऑफीसर तैनात

रीवा एमपी:पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में नईगढ़ी विकासखण्ड में 6 जनवरी को मतदान कराया जाएगा। मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाओं के समन्वय तथा मतदान दलों की सहायता के लिए नईगढ़ी विकासखण्ड में 17 सेक्टर ऑफीसर तैनात किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने तैनात सेक्टर ऑफीसरों को अपने सेक्टर के सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण करके मतदान केन्द्रों के संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। नईगढ़ी विकासखण्ड में सेक्टर जोधपुर प्रथम कार्यपालन यंत्री अयोध्या सिंह, सेक्टर भीर में प्राध्यापक डॉ. महेन्द्रमणि द्विवेदी, सेक्टर अकौरी में प्राध्यापक डॉ. अमित शुक्ला, सेक्टर शिवराजपुर में प्राध्यापक संकठा प्रसाद शुक्ला तथा सेक्टर देवरी सेंगरान में कार्यपालन यंत्री एचएस तिवारी को तैनात किया गया है।

सेक्टर बंधवा भाईवाट में प्राध्यापक एसएन पाण्डेय, सेक्टर बेला कमोद में सहायक संचालक उद्यान योगेश पाठक, सेक्टर खर्रा में प्राध्यापक डॉ. एकेएस तिवारी, सेक्टर बहेरा नानकार में प्राध्यापक डॉ. जयरामदास प्रजापति, सेक्टर हंडिया में प्राध्यापक डॉ. बीएन सिंह तथा सेक्टर फुलहा में प्राध्यापक डॉ. बीबीएस तोमर को सेक्टर ऑफीसर बनाया गया है। सेक्टर इटहाकला में प्राध्यापक डॉ. एबी पाण्डेय, सेक्टर सेनुआ में कार्यपालन यंत्री एलएन मिश्रा, सेक्टर जिलहड़ी में प्राध्यापक डॉ. अमित शुक्ला, सेक्टर करही में प्राध्यापक प्रवीण नागसे, सेक्टर बहुती में सहायक प्राध्यापक सोनू नौगोत्री तथा सेक्टर फूलकरण सिंह में वन क्षेत्रपाल संतोष मर्सकोले को तैनात किया गया है। रिजर्व सेक्टर ऑफीसर के रूप में सहायक श्रम पदाधिकारी मनोज मिश्रा तथा एसडीओ कृषि राजकुमार शर्मा को तैनात किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button