जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलाये अभियान :–जिलाधिकारी।
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता
समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष मे जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता मे बाल श्रम उन्मूलन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने बाल श्रम उन्मूलन के लिए नियमित रूप से अभियान चलाने की निर्देश दिया ।पंचायत वार माइग्रेट रजिस्टर संधारित करने का निर्देश पंचायती राज विभाग को दिया गया।डीएम ने बताया कि जो मजदूर पंचायत से अन्य राज्य मजदूरी के लिए पलायन करते है,उसका रिकॉर्ड पंचायत मे होना जरुरी है। ड्राप आउट बच्चे के संबंध मे उन्होंने बताया कि वैसे बच्चे जो अगली कक्षा मे नामांकन लिए है लेकिन विद्यालय नहीं आ रहे है या अगली कक्षा मे नामांकन ही नहीं लिए है, चिन्हित कर पढ़ाई से जोड़े रखे |
बंधुआ मजदूरों की शिकायत आने पर शीघ्र कार्रवाई कर मुक्त करावे | मौके पर श्रम अधीक्षक रमाकांत, नगर आयुक्त प्रमोद पाण्डेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहू, एडीसीपी लाल कृष्ण राय, प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार, सभी एलईओ एवं कर्मी मौजूद रहे |