मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां
रीवा एमपी :पंचायत चुनाव में जिला तथा विकासखण्ड स्तर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने मतदाता जागरूकता अभियान के संबंध में निर्देश देते हुए कहा है कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार संबंधित विभाग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाएं। महिला एवं बाल विकास विभाग प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र में मंगल दिवसों में शामिल महिलाओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाएं। आंगनवाड़ी केन्द्र में महिला संगीत कार्यक्रम तथा रंगोली बनाकर भी मतदाता जागरूकता का संदेश दें। हर महिला मतदाता को पीले चावल देकर मतदान के लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर ने कहा है कि 23 दिसम्बर तक सभी कॉलेजों तथा हायर सेकेण्डरी में मतदाता साक्षरता क्लबों का गठन किया जाएगा। सभी प्राचार्य अपने कॉलेज के 18 साल से अधिक आयु के विद्यार्थियों को इस क्लब में शामिल करें। सभी एसडीएम 23 दिसम्बर को प्रत्येक मतदान केन्द्र में बीएलओ के माध्यम से चुनाव पाठशालाओं का आयोजन कराएं। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा सभी शासकीय तथा अशासकीय महाविद्यालयों में 31 दिसम्बर तक मतदाता जागरूकता के संबंध में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराएं तथा कैम्पस एम्बेसडर की नियुक्ति कराएं। महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक तथा उपायुक्त सहकारिता सभी धान उपार्जन केन्द्रों में मतदाता जागरूकता के फ्लैक्स एवं बैनर लगाएं। जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन स्वसहायता समूहों के सदस्यों से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभात फेरी तथा बूथ परिक्रमा जैसे कार्यक्रम आयोजित करें। मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन का प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं।