रीवा

हनुमना विकासखण्ड में 25 सेक्टर ऑफीसर तैनात

हनुमना विकासखण्ड में 25 सेक्टर ऑफीसर तैनात

रीवा एमपी :पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में हनुमना विकासखण्ड में 6 जनवरी को मतदान कराया जाएगा। मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाओं के समन्वय तथा मतदान दलों की सहायता के लिए हनुमना विकासखण्ड में 25 सेक्टर ऑफीसर तैनात किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने तैनात सेक्टर ऑफीसरों को अपने सेक्टर के सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण करके मतदान केन्द्रों के संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। हनुमना विकासखण्ड में सेक्टर बसिगड़ा में सहायक यंत्री गगनेष अकौरिया, सेक्टर पहाड़ी में सहायक प्राध्यापक सुनील कुमार सोंधिया, सेक्टर गौरी में सहायक यंत्री दिलीप कुमार पुरी, सेक्टर शाहपुर में सहायक यंत्री शिवेन्द्र प्रताप सिंह, सेक्टर चरैया में एसडीओ जल संसाधन संतोष कुमार त्रिपाठी तथा सेक्टर अर्जुनपुर पैकान में एसडीओ पुरवा नहर एसके शर्मा को तैनात किया गया है।

सेक्टर हटवा चक नम्बर एक में सहायक संचालक शिक्षा टीपी सिंह, सेक्टर बिझौली गहरवारन में सहायक यंत्री विवेक सिंह, सेक्टर बिछरहटा में कार्यपालन यंत्री निशांत कुमार सिंह, सेक्टर पतुलखी छत्रपाल सिंह में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. केव्ही सिंह, सेक्टर फूलबजरंग सिंह में एसडीओ पुरवा नहर कोमल सिंह तथा सेक्टर बरावं में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकरदयाल पाण्डेय को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है। सेक्टर बहुती में जिला प्रबंधक अंशुल करोगिया, सेक्टर पटेहरा में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनवर आलम खान, सेक्टर खटखरी में सहायक यंत्री तपन कुमार शर्मा, सेक्टर देवरा में सहायक महाप्रबंधक अमित भूरिया, सेक्टर कैलाशपुर में सहायक यंत्री नितिन मिश्रा तथा सेक्टर दामोदरगढ़ में रमाशंकर वर्मा को तैनात किया गया है। सेक्टर बढ़ैया में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनु दीक्षित, सेक्टर अल्हवाखुर्द में सहायक यंत्री एलबी सिंह, सेक्टर तिलया में सहायक यंत्री केएस त्रिपाठी, सेक्टर हाटा में एसडीओ पुरवा नहर बालेन्द्र शेखर तिवारी, सेक्टर पाली मिश्रान में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र कुमार मिश्रा, सेक्टर पिपराही में कार्यपालन यंत्री एके मिश्रा तथा सेक्टर जड़कुड़ में अतिरिक्त संचालक डॉ. राजाभैया मिश्रा को सेक्टर ऑफीसर बनाया गया है। रिजर्व सेक्टर ऑफीसर के रूप में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक मिश्रा तथा संयुक्त संचालक अविनाश चतुर्वेदी को तैनात किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button