अपराधइटावा

मिठाई विक्रेता पर सरेआम फायरिंग की घटना से नगर में सनसनी फैल गई। यह घटना थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर बड़े चौराहे

(शिवराज सिंह राजपूत संवाददाता जसवंतनगर)

इटावा यूपी : मिठाई विक्रेता पर सरेआम फायरिंग की घटना से नगर में सनसनी फैल गई। यह घटना थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर बड़े चौराहे के पास घटित हुई।
सुबह 9:30 बजे करीब एक बाइक पर सवार दो युवक मुंह बांधे हुए आए और बड़े चौराहे पर अपनी दुकान पर बैठे मिठाई विक्रेता चंदन पाल पुत्र सत्यराम पाल के ऊपर सीधा फायर झोंक दिया वह इस दौरान पीछे की ओर हटा तो फायर सीधा मिठाई के काउंटर में लगा। बाइक सवार दोनों युवक तेजी से कचौरा रोड की ओर चले गए। रविवार का दिन होने के कारण दुकानें कम खुलीं थीं। कुछ देर में ही आसपास के दुकानदार और राहगीर इकट्ठे हो गए। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह मय पुलिस बल घटनास्थल की ओर दौड़ते हुए आए लेकिन तब तक फायरिंग करने वालों का कोई अता पता नहीं चल सका। पुलिस को चली हुई एक गोली का खोखा मौके से मिला है। घटनास्थल पर व्यापारियों की काफी भीड़ जमा हो गई थी और घटना को लेकर आक्रोश जताया।

सूचना मिलते ही एसपी सिटी कपिल देव सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पास की एक दुकान का सीसीटीवी फुटेज निकलवाया तो उसमें हीरो एचएफ डीलक्स बाइक पर सवार दो युवक दिखाई दिए जिनकी तस्दीक मिठाई विक्रेता चंदन पाल ने की और बताया कि वह बीएससी सेकंड ईयर का छात्र है कुछ दिन पहले उसका नगला छंद गांव के इन बाइक सवार दो लड़कों से रेलवे पुल पर वाद विवाद हो गया था और वे लोग धमकियां देते हुए चले गए थे। चंदन की दादी राम ढकेली के अनुसार फायरिंग करने वाले युवक ही सुबह उसके घर पर चंदन को ढूंढ रहे थे और उन्होंने दुकान पर पहुंच कर गोली मारी किंतु वह बच गया।

इस मामले में एसपी सिटी ने पीड़ित पक्ष की ओर से नगला छंद गांव के दो युवकों के खिलाफ दी गई नामजद तहरीर पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दो पुलिस टीमें गठित कर दीं। जिन्होंने आरोपियों के घर दबिश दी लेकिन आरोपी घर पर मौजूद नहीं थे फरार बताए गए हैं। उनके दो परिजनों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button