सीतामढ़ी

निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के प्रति लापरवाही को लेकर हुई बैठक

विशाल समाचार टीम सीतामढी

सीतामढी बिहार: स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ एकजुट हुए लोग पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को शहर के श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज प्रांगण में आमलोगों की एक बैठक हुई। मेहसौल रेलवे ओवर ब्रिज का वर्षो से लंबित निर्माण कार्य को पूरा कराने को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता लक्ष्मी नगर सोसाइटी मुकेश यादव ने की। बैठक में निर्माणाधीन पुल के प्रति उदासीन रुख अख्तियार करने वाले जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों के प्रति रोष व्यक्त किया गया। मौजूद लोगों ने कहा की शहर का प्रमुख लाइफ लाइन सड़क होने के बाद भी मेहसौल रेल गुमटी के समीप होने वाले आमलोगों की परेशानी की दशकों से अनदेखी की जा रही है। पड़ोसी देश नेपाल के अलावा बिहार के अन्य जिले को जोड़ने वाली इस सड़क पर रेल गुमटी के कारण लोगों को अक्सर भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। विभिन्न चुनावी सालों में सभी नेताओ की ओर से रेल पुल निर्माण को प्राथमिकता की घोषणा की जाती रही है। परंतु चुनाव बाद निर्वाचित प्रतिनिधि की ओर से मीडिया में कभी सरकार के मंत्री तो कभी विभागीय अधिकारियों को पत्र देकर समस्या निदान के आग्रह का खबर पड़ोसा जाता रहा है। लेकिन अब तक सारी कवायद झूठा साबित होता आया है। गुमटी के समीप जाम के कारण वृद्ध, महिला, बच्चों और गंभीर बीमार अथवा किसी घटना – दुर्घटना के शिकार लोगों को अक्सर परेशानी झेलने की विवशता होती है। लोगो ने कहा की अब किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। समस्या निदान को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। जब तक रेल ओवर ब्रिज का निर्माण नही होगा, तब तक जिले में वृहद जनसंपर्क अभियान चलाकर आंदोलन जारी रखा जाएगा।

बैठक में सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिया गया संवैधानिक तरीके से इस दिशा में मिलकर प्रयास किया जाएगा जल्द ही रेलवे एवं बिहार सरकार से संपर्क स्थापित कर सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी हासिल कर आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी मौके पर विकेश पूर्वे, संजय संघर्ष सिंह, रविन्द्र यादव, तौकिर अनवर, रवि रंजन, अप्पु पठान, रोहित कुमार, अनिल कुमार, पंकज झा समेत सैकड़ों की संख्या में युवा आमलोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button