विशाल समाचार टीम सीतामढी
डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना टेस्टिंग,टीकाकरण में तेजी लाने का दिया निर्देश।प्रतिदिन कम से कम 9000 टेस्टिंग करने का दिया निर्देश
देश मे ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों एवम संभावित तीसरी लहर से निपटने को लेकर अभी से ही सभी आवश्यक तैयारी करने का दिया निर्देश।
सीतामढी बिहार: जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में कोरोना टेस्टिंग,टीकाकरण एवम कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण एवम संभावित तीसरी लहर से बचाव एवं तैयारी को लेकर व्यापक समीक्षा की गई । जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोरोना जांच की संख्या बढ़ाएं एवं प्रतिदिन कम से कम 9000 टेस्टिंग करें। उन्होंने टीकाकरण में भी तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि द्वितीय डोज़ ससमय लोग ले इसको लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करें,एवं टीकाकरण में हर हाल भी तेजी लाएं ।उन्होंने देश में ओमीक्रोन के बढ़ते मामले एवं संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारी करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन प्लांट, बेड की उपलब्धता, दवा की उपलब्धता, आदि का एक बार पुनः आकलन कर लें और इस संबंध में सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर लें ताकि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति का सामना करने के लिए हम तैयार रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर पैनिक होने की जरूरत नही है,परंतु हमे हर हाल में सावधान रहना ही होगा।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में नीति आयोग के सूचकांक को भी विस्तृत समीक्षा किया और संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड अनुकूल व्यवहारों के पालन को लेकर भी व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने उपस्थित एमवाईसी एवम बीएचएम से प्रखंडवार तैयारियों का जायजा लिया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया.