महाराष्ट्र

गुजरात तट के पास कोस्ट गार्ड और ATS ने पकड़ी पाकिस्तानी नाव, 400 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, 6 लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र :गुजरात में जखौ तट के निकट तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड) (Coast Guard) और राज्य पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) (ATS) ने एक संयुक्त ऑपरेशन में अरब सागर में एक पाकिस्तानी नौका (Pakistani Boat Near Gujarat ) और इसके चालक दल के छह सदस्यों को पकड़ कर उनके करीब 400 करोड़ रुपए (Heroin Worth Rs 400 Crore) कीमत की 77 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।

ज्ञातव्य है कि गुजरात तट (Gujarat Coast) के जरिए तस्करी किए गए 30 हजार करोड़ रुपए से अधिक के मादक पदार्थ पिछले करीब तीन चार साल में जब्त किए जा चुके हैं। कोस्ट गार्ड सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अल हुसैनी नाम की इस पाकिस्तानी नौका (Al Husseini Pakistani Boat) को पकड़ा गया।

पकड़े गए छह पाकिस्तानियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। ज्ञातव्य है कि इस साल ही राज्य के तटीय इलाकों से 3200 किलो से अधिक की हेरोइन पकड़ी जा चुकी है। इसमें अफगानिस्तान से ईरान के रास्ते दो कंटेनर में भेजी गयी 21000 करोड़ की हेरोइन भी शामिल है जो गत सितंबर माह में मुंद्रा बंदरगाह (Mundra Port) से जब्त की गयी थी
गुजरात में जखौ तट के निकट तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड) (Coast Guard) और राज्य पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) (ATS) ने एक संयुक्त ऑपरेशन में अरब सागर में एक पाकिस्तानी नौका (Pakistani Boat Near Gujarat ) और इसके चालक दल के छह सदस्यों को पकड़ कर उनके करीब 400 करोड़ रुपए (Heroin Worth Rs 400 Crore) कीमत की 77 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।

ज्ञातव्य है कि गुजरात तट (Gujarat Coast) के जरिए तस्करी किए गए 30 हजार करोड़ रुपए से अधिक के मादक पदार्थ पिछले करीब तीन चार साल में जब्त किए जा चुके हैं। कोस्ट गार्ड सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अल हुसैनी नाम की इस पाकिस्तानी नौका
(Al Husseini Pakistani Boat)को पकड़ा गया।

पकड़े गए छह पाकिस्तानियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। ज्ञातव्य है कि इस साल ही राज्य के तटीय इलाकों से 3200 किलो से अधिक की हेरोइन पकड़ी जा चुकी है। इसमें अफगानिस्तान से ईरान के रास्ते दो कंटेनर में भेजी गयी 21000 करोड़ की हेरोइन भी शामिल है जो गत सितंबर माह में मुंद्रा बंदरगाह (Mundra Port) से जब्त की गयी थी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button