पूणे

रेल बिकने नही दूंगा, प्रायवेट सेक्टर होने नही दूंगा: जगनभाऊ सोनवाने

देवेन्द्र सिंह तोमर संवाददाता पुणे

पुणे:रेलवे स्टेशन पुणे में प्लेटफार्म नंबर एक के यहा पर
संविधान आर्मी द्वारा रेल रोको आंदोलन किया गया था।,
जहां पर संविधान आर्मी के द्वारा पुणे रेलवे के स्टेशन मास्टर को एक ज्ञापन भी दिया गया है। जिसमें 1 से 17 मांगों को लेकर तीब्र आंदोलन किया गया था। संविधान आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगनभाऊ सोनवाने के नेतृत्व में 1 से 17 मांगो को लेकर एक धरना प्रदर्शन किया गया था।जिसमें वताया गया है। कि मोदी सरकार के द्वारा सभी विभागों को प्रायवेट सेक्टर के वडे वडे उधोग पतियों ,जैसी अंबानी आडबावानी जैसे लोगों के हाथ दे रहे।

इसको में नही होने दूंगा। रेलवे विकने नही दूंगा,
मै भिम की औलाद है ।मह क्षत्रपती शिवाजी महाराज की औलद है।हम गरीब मजदूर कामगारों को बघर नही होने दूंगा।
अभी कच्ची तलवार मोर्चा निकाला है ज़रूरत पडी तो असली तलवार भी निकालूंगा मुझे मेरे हक्क से अलग मत करो
गरीबों के पेट पर लात मत मरो।आगे हम दिल्ली संसद भी कूंच करेंगे और मोदी के आवास पर भीम आर्मी मोर्चा लेकर जायेगी।
भिमा कोरेगांव दंगल,झगडे का मास्टर माइंड मनोहर उर्फ संभाजी भिडे को जल्द से जल्द अरेस्ट करो,भिमा कोरेगांव आंदोलनकारियों के मुकदमें वापिस लो,शासन प्रशासन निर्णय को अंमल करो।
ओबीसी,एस.सी ,एसटी , आरक्षण , रेलवे परिसर के झोपड़पट्टी धारक व टपरी धारक को हुआ नुकसान की भरपाई देने जैसी 1 से 17 मांगो को लेकर आयोजित किया जाएगा।

*भिमा कोरेगांव आंदोलनकारियों के मुकदमें वापिस लो ,शासन प्रशासन निर्णय को अंमल करो*
यह रेल रोको आंदोलन राष्ट्रीयअध्यक्ष श्री जगनभाऊ सोनवणे संविधान आर्मी श्रम नेता के व संविधान आर्मी प्रदेश अध्यक्ष राकेशभाई बग्गन,प्रकाश मोरे,जीतू महाले, सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button