रीवा

कलेक्टर ने आमजनता के 85 आवेदन पत्रों में की जन सुनवाई

कलेक्टर ने आमजनता के 85 आवेदन पत्रों में की जन सुनवाई

रीवा एमपी: कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आमजनता के आवेदन पत्रों में सुनवाई की तथा संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जन सुनवाई में आम जनता से प्राप्त 85 आवेदन पत्रों में जन सुनवाई की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन सुनवाई के आवेदन पत्र तत्परता से निराकृत करें। आवेदन पत्रों के निराकरण की जानकारी हर सप्ताह अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। जन सुनवाई में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह तथा संयुक्त कलेक्टर एके झा ने भी आवेदन पत्रों में सुनवाई की।

जन सुनवाई में विश्वनाथ शुक्ला निवासी ग्राम पलिया ने उनकी जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार देवतालाब को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। ज्ञानवती केवट निवासी ग्राम दुलहरा ने उन्हें प्राथमिक शाला में रसोईये के कार्य पर पुन: रखने का आवेदन दिया। कलेक्टर ने जिला समन्वयक शिक्षा मिशन को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए। ओमकार भारती निवासी अमवा ने खाद्यान्न पर्ची जारी करने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने जनपद पंचायत रीवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को तत्काल खाद्यान्न पर्ची जारी करने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई में दशरथ गुप्ता निवासी मऊगंज ने आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम मऊगंज को तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। रियाज अहमद अंसारी निवासी रामपुर ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत दर्ज आवेदन इंडियन बैंक ढेरा द्वारा स्वीकृत कराने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को ऋण प्रकरण का निराकरण कराने के निर्देश दिए। नरेन्द्र तिवारी निवासी मनकहरी ने स्वीकृत स्थल से हटकर नहर की खुदाई करने की शिकायत की। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन को मौके पर जांचकर प्रकरण के निराकरण करने के निर्देश दिए। महेन्द्र कुशवाहा निवासी निपनिया रीवा ने नाली निर्माण तथा पेयजल व्यवस्था के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम को आवेदन पत्र में कार्यवाही के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button