सीतामढ़ी

हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथों को किया रवाना -मुख्य चिकित्सा अधिकारी

सीतामढी बिहार: आज घर-घर कालाजार रोगी खोज को लेकर जिला भीबीडी नियंत्रण कार्यालय से अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर जय नारायण एवं डॉ रवींद्र यादव जिला भी.भी.डी. नियंत्रण पदाधिकारी, द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथों को रवाना किया गया।

साथ ही सीतामढ़ी जिले के जिला भीबीडी नियंत्रण कार्यालय में लगातार कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य को पिछले 4 साल से प्राप्त करने की खुशी में केक काटकर सेलिब्रेट किया गया l केक काटने वालों में जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार यादव , डीपीएम सीतामढ़ी असीत रंजन, डीसीएम सीतामढ़ी समरेंद्र वर्मा और डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी धनंजय कुमार के साथ साथ विभिन्न लोग उपस्थित थे l इस अवसर पर जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार यादव द्वारा बताया गया कि सीतामढ़ी जिले द्वारा 2018 में ही केंद्र सरकार द्वारा दिए गए कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है और आज सीतामढ़ी 0 कालाजार लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर बढ़ रहा है l जिला भी वि डी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार यादव द्वारा बताया गया कि जागरूकता रथ पूरे जिले में जाकर गांव गांव में लोगों को कालाजार से बचाव के लिए जागरूक करेगी जिसके लिए 139 आशा बहनों एवं 80 आशा फैसलेटर को प्रशिक्षित किया गया है ।

यह सभी 1290 घरों में कालाजार के संभावित रोगियों की खोज करेंगे ताकि कालाजार रोगियों का शीघ्र इलाज हो सके एवं इसे फैलने से भी रोका जा सके। जिला भिविडी पदाधिकारी डॉ आरके यादव द्वारा बताया गया कि सीतामढ़ी जिला कालाजार को लेकर पूरे देश में एक रोल मॉडल जिला है l सीतामढ़ी जिले के नवाचार एवं नेतृत्व क्षमता को पूरे देश में सराहा गया है। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी जिला कालाजार क्षेत्र के उन्मूलन में टॉप पर होते हुए पुरस्कार से वंचित किया जाने के कारण पूरी सीतामढ़ी टीम हतोत्साहित महसूस जरूर कर रही है परंतु टीम भावना के साथ हम पूरे उत्साह के साथ कार्य करते रहेंगे। उन्होंने काग की आज का केक काटना अपने टीम के उत्साहवर्धन तथा सदैव लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर रहने हेतु एक सकारात्मक कदम है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button