सफलता की कहानी
प्रधानमंत्री खाद्य सूक्ष्म उन्नयन योजना से नंदलाल ने लगाया हल्दी प्लांट
रीवा एमपी:. प्रधानमंत्री खाद्य सूक्ष्म उन्नयन योजना ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार देने में सहायक सिद्ध हो रही है। इस योजना के तहत रीवा जिले के कई युवाओं ने खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां स्थापित की हैं। रीवा जिले के ग्राम टेढ़ताल निवासी नंदलाल साकेत ने इस योजना से हल्दी प्रसंस्करण यूनिट की स्थापना की है। इसके लिए नंदलाल को इलाहाबाद बैंक देवतालाब से 8 लाख 91 हजार का ऋण प्राप्त हुआ है। इसमें उन्हें दो लाख 74 हजार रुपए का अनुदान भी प्राप्त हुआ है। अपनी इकाई के संबंध में जानकारी देते हुए नंदलाल ने बताया कि प्रधानमंत्री जी की देश को आत्मनिर्भर बनाने की योजना के तहत लागू की गई प्रधानमंत्री खाद्य सूक्ष्म उन्नयन योजना से मुझे अपनी हल्दी इकाई स्थापित करने का अवसर मिला है। शिक्षित युवा नौकरी के पीछे भागने के बजाय स्वयं का रोजगार स्थापित करें। इससे उन्हें आत्मनिर्भरता मिलेगी साथ ही वे अन्य लोगों को भी रोजगार का अवसर दे सकते हैं। स्वरोजगार के लिए केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार ने अनेक योजनाएं लागू की हैं। जो काम हम घर में परंपरागत रूप से कर रहे हैं उसे प्रशिक्षण और आधुनिक मशीनों के माध्यम से करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं।