रीवा

प्रतिमाह आयोजित होंगे जिला एवं ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले

प्रतिमाह आयोजित होंगे जिला एवं ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले

रीवा एमपी: मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए स्वरोजगार की अपार संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इनमें मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति, प्रधानमंत्री मुद्रा, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनाएँ, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना प्रमुख हैं। इन सभी स्वरोजगार योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं इनका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने हेतु योजनाओं से जुड़े शासकीय विभाग एवं वित्तीय संस्थान मिलकर प्रतिमाह कम से कम एक जिला एवं ब्लाक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन करेंगे। रोजगार मेलों के आयोजन के संबंध में राज्य स्तर से तिथि का निर्धारण किया जायेगा अथवा कलेक्टर स्थानीय सुविधा अनुसार तिथि एवं रोजगार मेले की रूपरेखा का निर्धारण का प्रचार प्रसार पूर्वक इस कार्यक्रम को आयोजित करायेंगे ताकि स्वरोजगार योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर इन योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।
उद्योग संचालनालय द्वारा निर्देशित किया गया है कि रोजगार मेलों में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाये तथा स्वनियोजन के संबंध में विभागीय अधिकारियों एवं बैंक प्रबंधकों के माध्यम से सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले युवाओं को परामर्श एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाये। रोजगार मेलों में विभिन्न विभागों एवं बैंकिंग संस्थाओं के स्टाल लगवाये जायें जहां पर विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं एवं बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी युवाओं को मिल सकें। मुख्यमंत्री उद्यम क्राति योजना का प्रचार प्रमुख रूप से किया जाये तथा युवाओं को इस योजना का लाभ लेने के लिये प्रेरित कर उनके आनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करवाये जाये। निर्देश में कहा गया है कि रोजगार मेलों में जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाये तथा उनके माध्यम से विगत माह विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अन्तर्गत स्वीकृत/वितरित हुये प्रकरणों में से कुछ हितग्राहियों को स्वीकृति/वितरण पत्र दिलवाये जायें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button