मतदेय स्थल पर सम्पूर्ण व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने व मतदान केन्द्र से 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रत्याषी का बैनर न लगाने के आदेश दिए
इटावा विशाल समाचार टीम
इटावा यूपी: मतदेय स्थल पर सम्पूर्ण व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने, मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रत्याषी का बैनर न लगाये जाने, मतदान कार्मिक किसी का आतिथ्य स्वीकार न किये जाने, मतदेय स्थल पर पहुंचने के बाद निर्वाचन सामग्री का भलीभांति मिलान किया जाये।
क्त उद्गार जिला विकास अधिकारी दीन दयाल वर्मा में विकास भवन के पे्ररणा सभागार मे आयोजित सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट के प्रक्षिण को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्हाेंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा कि पोलिंग पाटियों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मषीन के साथ समस्त सामग्री प्राप्त हो गयी है इसका मिलान कर सभी पोलिंग पाटियां निर्धारित स्थान से रवाना होगीं। जब सभी पोलिंग पार्टियां रवाना हो जायेगी तब सभी सेक्टर/जोनल मजिस्टेट अपने अपने क्षेत्रों के लिए प्रस्थान करेगें, और पोलिंग पार्टियों के पहुंचने की सूचना उपलब्ध करायी जायेगी।
प्रक्षिण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राण ने प्रक्षिण देते हुए कहा कि मतदान दिवस पर सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट मतदान केन्द्र पर पहुंचकर सभी व्यवस्थायें देखेगें और मतदान दिवस कि दिन प्रातः माॅकपोल की प्रकि्रया सम्पन्न करायेगें, माॅकपोल प्रकिया सम्पन्न होने के बाद मतदान निर्धारित समय से षुरू कराया जायेगा। उन्होने बताया कि मतदान केन्द्र के अन्दर मतदान अधिकारी, उम्मीदवार,उसका निर्वाचन अभिकर्ता या एक मतदान अभिकर्ता , निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्तित्व, कर्तव्यरूढ़ राजकीय कर्मचारी,मतदाता के साथ गोद लिया गया बच्चा,किसी अन्धे,विकलांग मतदाता का साथी अन्दर जा सकता है।
सहायक जिला विद्यालय निरीक्षण डा. मुकेश कुमार ने विस्तार से प्रक्षिण देते हुए कहा कि पीठासीन अधिकारी मतदेय का प्रभारी होता है मतदान प्रकि्रया प्रारभ्भ होने से लेकर मतदान समाप्ति तक समस्त प्रकिया को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने का दायित्व होता है। उन्होने बताया कि मतदान प्रकिया सायं 6.00 बजे तक अनवरत रूप चलती रहेगी लेकिन 6.00 बजे तक जितने मतदाता परिसर के अन्दर आ जायेगें उन सबका वोट डलवाया जायेगा। इसके लिए लाइन में लगे सबसे अन्तिम मतदाता को 01 नम्बर की पचीं देते हुए सभी मतदाताओं को क्रम से पर्ची दी जायेगी और उनका मतदान कराया जायेगा।
उन्होने बताया कि द्वितीय मतदान अधिकारी अमिट स्याही, मतदाता रजिस्टर 17 का प्रभारी होगा जो मतदाताओं के बांये हाथ की तर्जनी उंगली में अमित स्याही लगायेगा। तृतीय मतदान अधिकारी पीठासीन अधिकारी द्वारा सौपे गये दायित्वो का निवर्हन करेगा। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर परिधि के अन्दर कोई भी अभिकर्ता/मतदाता मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगें। मतदान कर्मी/ माइक्रोआब्ज साइलेन्ट मोड में मोबाइल फोन रख सकेंगे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा ,परियोजना निदेषक डीआरडीए जयकेश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा शौकत अली उपस्थितत रहे।