पाँचवे वार्षिक एएमसी हाफ मॅरेथॉन का 8 दिसंबर को आयोजन
असोसिएशन ऑफ मेडिकल कन्सल्टंटस् पुणे द्वारा मगरपट्टा सिटी व नोबल हॉस्पिटल की सहयोग से आयोजन
पुणे, : असोसिएशन ऑफ मेडिकल कन्सल्टंटस् पुणे (एएमसी) द्वारा मगरपट्टा सिटी व नोबल हॉस्पिटल की सहयोग से 8 दिसंबर को मगरपट्टा सिटी यहां पर पाँचवे वार्षिक एएमसी हाफ मॅरेथॉन 2024 का आयोजन किया गया है.इस उपक्रम में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दों पर जागरूकता निर्माण की जाती है और लोगों को तंदुरुस्ती के लिए दौड़ने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाता है. इस वर्ष की संकल्पना हेल्दी बोन्स हेल्दी यू यह है. सहयोगी प्रायोजक के तौर पर विश्वराज हॉस्पिटल और सह प्रायोजक के तौर पर सह्याद्रि हॉस्पिटल,हडपसर और डॉ.धर्माधिकारी सिलव्हर लायनिंग आयव्हीएफ सेंटर इन संस्थानों का इस उपक्रम को समर्थन प्राप्त है.
इस हाफ मॅरेथॉन का संपूर्ण व्यवस्थापन भव्य प्रतियोगिताओं के आयोजन का अनुभव रहे ब्लु ब्रिगेड टीम इस व्यावसायिक संस्था को सौंपा गया है. इस प्रतियोगिता से पहले सभी प्रतियोगियों को हर विकेंड को ब्लू ब्रिगेड फाउंडेशन के सभी प्रशिक्षण स्थलों पर निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा.
एएमसी हाफ मॅरेथॉन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और 30 नवंबर, 2024 तक रजिस्ट्रेशन करनेवालों को 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए क्यूआर कोड को