रीगा से 846 लीटर विदेशी शराब के साथ एक ट्रक जप्त किया गया.ट्रक में गुप्त तहखाना बनाकर शराब रखा
संवाददाता सौरभ कुमार बाजपट्टी
सीतामढी बिहार:डीएम के निर्देश के आलोक में शराब के सेवन एवम उसके अवैध व्यापार के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर सघन जाँच एवम छापेमरी जारी है,जिसका सकारात्मक परिणाम भी लगातार दिखाई पड़ रहा है।कल रात भी गुप्त सूचना के आधार पर देर रात्रि में सिमरी थाना क्षेत्र रीगा से 846 लीटर विदेशी शराब के साथ एक ट्रक जप्त किया गया. ट्रक में गुप्त तहखाना बनाकर शराब रखा गया था ,जिसे उत्पाद विभाग की छापेमारी टीम द्वारा खोज निकाला गया।फरार अभियोग दर्ज करने की कार्यवाई की जा रही है. वही दूसरी ओर रीगा थाना क्षेत्र के उसरहिया गांव से शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. कारोबारी की पहचान गांव के ही नंदकिशोर कापड़ के पुत्र मनोज कापड़ के रूप में किया गया।कारोबारी के ठिकाने से लगभग 4 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को पकड़ा. साथ ही सुसंगत धाराओं में न्यायिक हिरासत में गिरफ्तार अभियुक्त को भेज दिया गया है.