रीवा विशाल समाचार प्रतिनिधि
रीवा एमपी : कलेक्टर इलैयाराजा टी ने निर्देश दिये हैं कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए आयोजित किया जायेगा। जिला मुख्यालय, नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर परिषद के साथ ही जनपद एवं ग्राम पंचायतों में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा। जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जायेगा। जिला पुलिस बल, एसएफ बटालियन द्वारा परेड का आयोजन किया जायेगा। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए एनसीसी एवं एनएसएस, स्काउट गाइट एवं शौर्य दल परेड में शामिल नहीं होंगे। आयोजन स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा, योजनाओं, उपलब्धियों एवं विकास आधारित झांकियां निकाली जायेगी।
कलेक्टर ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान आयोजित किया जायेगा। लेकिन कार्यक्रम में बच्चे शामिल नहीं होगे। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत कार्यालय में प्रशासनिक समिति प्रधान द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान आयोजित किया जायेगा। नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर परिषद कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। इसी प्रकार जनपद कार्यालय में प्रशासकीय समिति प्रधान द्वारा ध्वजारोहण करके सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन होगा। ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रशासकीय समिति प्रधान द्वारा ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान गाया जायेगा। कलेक्टर ने कहा है कि गणतंत्र दिवस में ध्वज संहिता के प्रावधानों का पालन करते हुए ध्वजारोहण करें तथा सूर्यास्त के समय ध्वज को सम्मान पूर्वक उतारकर सुरक्षित रखें। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थलों में कोरोना से बचाव के निर्देशों का कठोरता से पालन करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि कार्यक्रम स्थल पर हैण्ड सेनेटाइजर, मास्क एवं सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाय.