सितामढी विशाल समाचार प्रतिनिधि
सीतामढी बिहार: धार्मिक न्यास पर्षद द्वारा गठित श्री सीता जन्म कुण्ड स्थल (श्री जानकी जन्मभूमि पुनौराधाम)धार्मिक न्यास समिति की बैठक जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता मंदिर परिसर के सीता प्रेक्षा गृह में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित माननीय सदस्यों ने जानकी जन्मभूमि सम्यक् सर्वागीण विकास की विस्तृत चर्चा की तथा अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। सभी ने एक स्वर में सम्यक् सर्वागीण विकास का संकल्प लिया।बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर मंदिर से संबंधित न्यास समिति,प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सदर अनुमंडल अधिकारी के अलग अलग खाते जो समेकित कर एक नया संयुक्त खाता खोलकर उसमें राशि स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया ताकि वित्तिय मममलो को सुचारू बनाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि धार्मिक न्यास समिति के निर्धारित मानदंड के हिसाब से उसका संचालन कर मंदिर को सुव्यवस्थित किया जाएं। माननीय सदस्यों द्वारा दिए सुझावों का स्वागत करते हुए उसके आलोक में भी अग्रेतर करवाई करने का निर्णय लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि नियमित बैठक आयोजित कर विकास कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जायेगी।जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन विभाग से समन्वय स्थापित कर मंदिर के विकास के लिए निर्मित पर्यटक भवनों को संवेदक से अविलंब हस्तगत कराने की व्यवस्था की जाएं ताकि उसका उपयोग पर्यटकों के लिए किया जा सके। जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर,उसके आसपास एवम नवनिर्मित भवनों का अवलोकन कर संबधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने अपने संबोधन में सम्यक् विकास कार्यों में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया ताकि बहार से आने वाले श्रध्दालू पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो।उक्त बैठक में माननीय स्थानीय सांसद श्री सुनील कुमार पिन्टु,माननीय विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल तथा माननीय विधायक सीतामढ़ी श्री मिथिलेश कुमार,संत श्री शुकदेव दास जी, समिति के अध्यक्ष सह प्रभारी अपर समाहर्ता विश्वजीत हेनरी, समिति के सदस्य सचिव सह एसडीओ राकेश कुमार,बीडीओ डुमरा,कार्यपालक अभियंता व कनीय अभियंता आदि अधिकारी उपस्थित थे.
।..