सीतामढी बिहार: जिले में सस्वती पूजा एवम आने वाले पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण एवम सद्भावना के वातावरण में मनाने को लेकर जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक नगर निगम के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवम सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि कोविड-19 को लेकर सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में ही सरस्वती पूजा का आयोजन होगा। सभी ने सहमति जताई कि किसी भी सार्वजनिक स्थान में पूजा नहीं होगी । अपने घर पर पूजा की जा सकती है। किसी भी स्कूल,कॉलेज,कोचिंग में पूजा समारोह का आयोजन नही किया जाएगा। निर्धारित स्थान, तिथि एवं समय पर ही विसर्जन हो इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा। किसी भी सूरत में विसर्जन जुलूस के रूप में नहीं निकलेगा। विसर्जन स्थल पर पुलिस दल की तैनाती होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा,साथ ही उक्त दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध सख्त करवाई भी की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सक्रिय सहयोग प्रप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष आपस में लगातार संपर्क बनाकर कार्य कर रहे है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर विधिव्यवस्था के संधारण को लेकर संबंधित अधिकारियों को लगातार सघन वाहन जांच चलाने का निर्देश दिया गया है। रात्रि गश्त भी बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वरीय अधिकारी लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रहे है। सभी निर्धारित स्थानो पर लगातार शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कि प्रिवेंटिव कार्यवाई के तहत असामाजिक तत्वों के विरुद्ध धारा 107 के एवं सीसीए 3 के तहत भी करवाई जारी है। उन्होंने कहा कि गुंडा पंजी का अवलोकन कर उसे अपडेट किया गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर 24 घंटे पैनी नजर रखी जा रही है ,जिसके फलस्वरूप हाल ही में सोशल मीडिया में भ्रामक एवम अफवाह फैलाने वाले कई ग्रुप एडमिन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है एवं उनके विरुद्ध करवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र को भी मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा की विधिव्यवस्था को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है एवम जिले के सुदूर क्षेत्रों पर भी अपनी पैनी नजर रखी जा रही है। । सभी थानाध्यक्ष को लगातर भ्रमणशील रहकर स्थानीय लोगों से मिलकर उनका फीडबैक भी लेने का निर्देश दिया गया है,ताकि छोटी -छोटी घटनाओं पर भी गंभीरता से संज्ञान लिया जा सके। उक्त बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार,एसडीपीओ सीतामढ़ी,रमाकांत उपध्याय,एसडीपीओ मुख्यालय सभी सभी संबधित थानाध्यक्ष,बीडीओ,माननीय जनप्रतिनिधिगण एवम शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.
Related Articles
Check Also
Close
-
सुरसंड में शराब तस्कर की लापरवाही से मासूम घायल, ग्रामीणों में आक्रोशNovember 21, 2024