इटावा

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ, भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मैनुअल आॅन ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट के द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुपालन हो

इटावा यूपी:(वि.स.प्रतिनिधी )

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ, भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मैनुअल आॅन ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट के द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुपालन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराये जाने हेतु रिजर्व ई०वी०एम०/वी०वी०पैट को बूथ पर ले जाने एवं लाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट के वाहन में जी०पी०एस० लगाने तथा उसकी टेकिंग एवं माॅनीटरिंग किये जाने हेतु ई०वी०एम०/वी०वी०पैट के लिए अलग से कन्ट्रोल रूम बनाये जाने हेतु निर्देषित किया गया है।
उन्होंने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट के वाहनों में लगी जी०पी०एस० की टेकिंग एवं माॅनीटरिंग के समस्त कार्यों हेतु अषोक अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियंन्त्रण विभाग/नोडल अधिकारी (ई०वी०एम०) मो० न० 9868405047, प्रमोद कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी (ई०वी०एम०) मो०न० 9453363098 एवं हेमलता यादव प्रधानाचार्य आई०टी०आई०/सहायक नोडल अधिकारी (ई०वी०एम०) मो० न० :8430554200 को नोडल अधिकारी एवं अजय प्रताप सिंह ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मो०न०: 9717021830 को तकनीकी अधिकारी नामित किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त नामित अधिकारियों को निर्देषित किया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु रिजर्व ई०वी०एम०/वी०वी०पैट को दिनांक 19 फरवरी, 2022 को सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा जी०पी०एस० युक्त वाहनों से रिजर्व ई०वी०एम०/वी०वी०पैट मषीनें ले जाने तथा उन्हें दिनांक 20 फरवरी, 2022 को मतदान के पश्चात वापस किये जाने की टेस्टिंग एवं माॅनीटरिंग हेतु समस्त कार्य को ससमय पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त के कार्य हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना कार्यालय ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर इटावा में की जायेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button