अपंग महिलाओ को गृहपयोगी साहित्य की भेट
Pune: महर्षि नगर स्थित युवा सामाजिक कार्यकर्ता पुष्कर प्रसाद आबनावे की पहल से ३१ अपंग महिलांओ को गृहपयोगी व जीवनावश्यक साहित्य वितरित किया गया. इसमें एक महीने किराना व अन्य चीजों का समावेश है. रिपब्लिक डे को लेकर २६ जनवरी को जन्मे कुछ लड़कियों को शिक्षा साहित्य दिया गया.
पिछले दो साल से पुष्कर आबनावे पूरी मेहनत और लगन के साथ इस भागो के लोगो को मद्देनजर रखकर उन्हें सुविधाए दिलाने प्रयास कर रहे है. जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए वे अपना समय दे रहे है. अब तक उन्होंने मुफ्त अन्नदान, जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण, मेडिकल सहायता, आरोग्य शिबीर, रक्तदान शिबीर, आधार-कार्ड पॅनकार्ड नोंदणी शिबीर जैसे कई उपक्रमों का यशस्वी रूप से आयोजन किया है.
पुष्कर प्रसाद आबनावे ने कहा, “अपंग लोगो की सेवा कर के मेरे मन को बहुत आनंद प्राप्त हुआ. कोरोना के कठिन समय में उन्हें जीने का एक सहारा दिलाने के उद्देश्य से जितना हो सके उतना काम हम उनके लिए कर रहे है. साथ ही लड़की के जन्म का स्वागत करने के लिए हम लड़कियों के माता-पिता को प्रोत्साहित कर रहे है.