कस्तुरी स्कुल ऑफ लॉ’ द्वारा १४ से १९ फरवरी को
मुफ्त क़ानूनी सलाह व मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन
Pune: कस्तुरी शिक्षण संस्था संचालित ‘स्कूल ऑफ लॉ’ द्वारा संस्था की वर्षगांठ के अवसर को लेकर १४ से १९ फरवरी २०२२ के काल में सुबह ९ से दोपहर २ के समय में मुफ्त क़ानूनी सलाह व मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया गया है, ऐसी जानकारी संस्था के संस्थापक डॉ. पंडित पलांडे ने दी. अधिक से अधिक लोगो ने इस सप्ताह में भाग लेकर अपनी क़ानूनी समस्या हल करने का आवाहन भी उन्होंने किया.
घरेलू हिंसा, वैवाहिक असहमति, तलाकशुदा महिलाओं के मुद्दे, महिला अधिकार, बच्चों के मुद्दे, बच्चों के अधिकार, एकल माता-पिता, विरासत विवाद, वसीयत, पावर ऑफ अटॉर्नी, श्रमिक और नियोक्ता के अधिकार और कानून, बौद्धिक संपदा अधिकार जैसे अलग अलग विषयों को लेकर इस सप्ताह में मार्गदर्शन किया जायेगा, ऐसा संस्था के अध्यक्ष एवं प्राचार्य डॉ. जयश्री पलांडे ने कहा।
कानून को लेकर लोगों को कई समस्या है. उन्हें सुलझाने के लिए संस्था द्वारा मुफ्त क़ानूनी सलाह व सहाय्या केंद्र भी शुरू किया गया है. इस केंद्र के माध्यम से विवादों को लेकर सुलझाने का काम होगा, ऐसा उपाध्यक्ष डॉ. प्रतीक पलांडे ने बताया. मुफ्त सलाह के लिए अपना नाम रजिस्टर करने के लिए https://docs.google.com/forms/d/1A4N5yuc4tX5q0k-2iD2eLlPCXShRFXFOhpfj9wjxoE8/prefill इस लिंक को भेट दे.
सभी तरह के विवाद और कानून को समझ लेने के लिए यह सप्ताह बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए लोगोने बड़ी संख्या में इसमें शामिल होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए ९०२२०३४३८० इस नंबर पर संपर्क करे या फिर कस्तुरी शिक्षण संस्था के स्कुल ऑफ लॉ, शिक्रापूर, ता. शिरूर पुणे यहाँ पे भेट दे, ऐसा आवाहन उपप्राचार्य डॉ. सपना देव ने किया है.