स्वस्थ शिशु एवं स्वस्थ माता प्रतियोगिता का आयोजन 13 फरवरी को
रीवा एमपी: महिला बाल विकास विभाग एवं भारतीय शिशु अकादमी के सहयोग से डॉ. रामसुजान सिंह स्मृति समिति द्वारा स्वस्थ्य शिशु एवं स्वस्थ्य माता प्रतियोगिता का आयोजन 13 फरवरी को प्रात: 11 बजे से मानस भवन में किया गया है। प्रतियोगिता में 6 माह से एक वर्ष की आयु के स्वस्थ बालक भाग ले सकते हैं। जिनका जन्म प्रमाण पत्र, टीकाकरण कार्ड लाना अनिवार्य है । प्रतियोगिता में जिले की आंगनवाडि़यों से स्वस्थ्य शिशु व माताएँ भाग लें सकेंगे। स्वस्थ माता प्रतियोगिता में वह सभी महिलाएं भाग ले सकती हैं जिनके बच्चे एक वर्ष की आयु से कम है। महिलाओं को भी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, स्वस्थ माता कार्ड , चिकित्सालय का डिस्चार्ज टिकट लेकर आना अनिवार्य है। साथ ही उनकी जो भी जांच हुई हो उनकी रिपोर्ट भी साथ में लाना होगा। महिलाओं में गर्भावस्था का रजिस्ट्रेशन, प्रसव पूर्व जांच, आयरन फोलिक एसिड का सेवन, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, स्तनपान आदि के विषय में जानकारी ही प्रतियोगिता का उद्देश्य है। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे । साथ ही जिन आंगनवाडी केंद्र के बच्चे और माताओं को पुरस्कार मिलेंगे उनकी कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर को भी पुरस्कृत किया जाएगा.