आकांक्षी विकासखण्डों के विकास के लिए नई रणनीति से प्रयास करें – प्रमुख सचिव
(अलोक कुमार तिवारी प्रतिनिधि रीवा)
रीवा एमपी: कलेक्ट्रेट सभागार में आकांक्षी विकासखण्ड योजना में शामिल सिरमौर तथा जवा विकासखण्ड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश स्तरीय नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल ने की। प्रमुख सचिव ने कहा कि आकांक्षी विकासखण्डों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, अधोसंरचना विकास, महिलाओं एवं शिशुओं की स्थिति तथा कौशल विकास एवं स्वरोजगार में विशेष कार्य किया जाना है। शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार आकांक्षी विकासखण्डों के इंडिकेटर्स की ऑनलाइन फीडिंग कर दी गई है। नई रणनीति बनाकर आकांक्षी विकासखण्डों के विकास के प्रयास करें। इसकी जिला तथा खण्ड स्तरीय समन्वय समिति की हर माह बैठक आयोजित करें। कलेक्टर आकांक्षी विकासखण्डों में अधोसंरचना विकास एवं अन्य कल्याणकारी कार्यों की नियमित समीक्षा करें।
प्रमुख सचिव ने कहा कि आकांक्षी विकासखण्डों में स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की खण्ड स्तर पर समन्वय बैठक आयोजित करें। दोनों के सम्मिलित प्रयासों से ही शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर पर नियंत्रण तथा कुपोषण दूर करने में सफलता मिलेगी। जल जीवन मिशन से सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा स्कूलों में पेयजल की व्यवस्था कराएं। जल जीवन मिशन के कार्य तय समय-सीमा में पूरे करके हर घर में नल से स्वच्छ जल पहुंचाएं। केवल साफ पानी मिलने से ही कई स्वास्थ्य समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। उप संचालक कृषि बीज विस्थापन के साथ-साथ फसल विस्थापन पर भी ध्यान दें। खेती के साथ-साथ उद्यानिकी पशुपालन एवं बांस की खेती से किसानों को जोड़ने का प्रयास करें।
बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि आकांक्षी विकासखण्डों जवा तथा सिरमौर के विकास की पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अधोसंरचना विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। खनिज मद से इन विकासखण्डों में उपचार सुविधाएं बेहतर करने, स्कूलों तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में कक्षों के निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आकांक्षी विकासखण्डों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर एके झा, उप संचालक कृषि यूपी बागरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत संजय सिंह तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.