एसडिओ व इंजिनियर की सांठगांठ से ओडा नदी ब्रिज के ठेकेदार पर मेहरबान,9×1 का लगवा रहे है सीमेंट, निर्माण कार्य राम भरोसे-
रीवा मध्यप्रदेश (वि.स.प्रतिनिधी):
रीवा जिला जनपद पंचायत नईगढ़ी के अंतर्गत आने वाला
लोक निर्माण का कार्य ओडा नदी में ब्रिज का काम चालू है जोर शोर से शुरू है ।
हमारे विशाल समाचार पत्र न्यूज चैनल के प्रतिनिधि को सूचना मिली कि नदी पर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। वहां पर वडी लापरवाही हो रही। उसी वक्त हमारे प्रतिनिधि ने नदी का रूख कर लिया और मौके पर पहुंचे।जब हमारे प्रतिनिधि ने वहा ओडा नदी ब्रिज निर्माण कार्य मे काम कर रहे मिस्त्री को पूछा तो मिस्त्री ने वताया कि इस निर्माण कार्य में कई खामियां है ।
इस निर्माण कार्य में जो सीमेंट लग रहा उसका और 9×1 का इस्तेमाल किया जा रहा है। इतना ही नही जिसमें ठेकेदार के द्वारा घटिया किस्म के माल का इस्तेमाल किया जा रहा है बालू के जगह पर डस्ट यूज कर रहे हैं।
*क्या जायजा लिया एसडिओ व इंजिनियर ने ..?)
*एसडिओ व इंजिनियर से सबाल है । जबाव दें।..?
*इस ब्रिज की आयु कितने वर्ष की है।..?
*क्या इस ब्रिज के ढहने से जो जीव हानि हो सकती उसका जिम्मेदार कौन..?
बिगर जबावदेही ठेकेदार,एसडिओ व इंजिनियर पर हो तुरंत कार्यवाही..?
जनता का सबाल है। ऐसा लगता है कि ठेकेदार ,एसडीओ और जिला इंजीनियर धृतराष्ट्र के जैसे आंख में पट्टी बंद करके काम कर रहे हैं। लोक निर्माण के अधिकारी कुंभकर्ण की नींद में है ।इसकी विषय पर तुरंत जांच होनी चाहिए.