(आलोक कुमार तिवारी प्रतिनिधि रीवा)
रीवा एमपी: जिले में संजय गांधी हास्पिटल तथा जिला अस्पताल में संचालित ब्लड बैंक में खून की पर्याप्त उपलब्धता के लिए जिले भर में 11 रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का आयोजन 17 फरवरी से 30 मार्च तक किया जाएगा। रक्तदान शिविरों के आयोजन के लिए विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रत्येक शिविर में कम से कम सौ रक्तदाताओं को प्रेरित करके रक्तदान कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि 17 फरवरी को जिला चिकित्सालय रीवा, 22 फरवरी को शासकीय केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज तथा 25 फरवरी को शासकीय महाविद्यालय सिरमौर में शिविर लगाया जाएगा। इसी तरह 28 फरवरी को श्रीयुत महाविद्यालय गंगेव, 4 मार्च को संजय गांधी हास्पिटल रीवा, 7 मार्च को ईश्वरचन्द्र विद्यासागर महाविद्यालय जवा तथा 11 मार्च को सेठ रघुनाथ प्रसाद महाविद्यालय हनुमना में शिविर लगाया जाएगा। इसी प्रकार 14 मार्च को शासकीय महाविद्यालय नईगढ़ी, 25 मार्च को शासकीय महाविद्यालय रायपुर कर्चुलियान, 28 मार्च को शासकीय महाविद्यालय गुढ़ तथा 30 मार्च को शासकीय महाविद्यालय त्योंथर में शिविर आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम, बीएमओ, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा महाविद्यालय के प्राचार्यों को रक्तदान शिविर के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि निर्धारित तिथि से पूर्व खण्ड स्तर पर बैठक आयोजित कर स्वैच्छिक रक्तदाताओं तथा स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें। प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र तथा रक्तदान पासबुक प्रदान की जाएगी.