जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने उत्पाद कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
विकेश कुमार पूर्वे प्रतिनिधी सीतामढी
सीतामढी बिहार: जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने मद्य निषेध उत्पाद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में उपस्थित उत्पाद अधीक्षक को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम नवनिर्मित मध निषेध कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन के रख रखाव,उसकी सफाई के साथ साथ हॉल के निर्माण आदि को लेकर कई निर्देश भी दिए। गौरतलब हो कि उक्त नवनिर्मित भवन में हाल फिलहाल में ही उत्पाद कार्यलय शिफ्ट हुआ है।निरीक्षण के उपरांत उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय कक्ष में डीएम-एसपी ने बैठककर उत्पाद वादों में की गई छापेमारी,जब्त शराब विनिष्टकरन के साथ-साथ जप्त वाहनों के राजसात हेतु विभिन्न न्यायालयों में चल रहे मामलों का विस्तार से समीक्षा किया। समीक्षा में अनुमंडल पदाधिकारी सदर सीतामढ़ी, अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी,अनुमंडल पदाधिकारी बेलसंड तथा वरीय उप समाहर्ता इति चतुर्वेदी, वरीय उप समाहर्ता सोनी कुमारी के न्यायालय में चल रहे अधिहरण वादों की सुनवाई का आदेश पारित करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। जिले में जप्त करीब 3700 वाहनों में से विमुक्त एवं नीलाम वाहनों की भी समीक्षा की गई। अबतक कुल 1811 वाहनों की नीलामी कराई जा चुकी है। तथा शेष वाहनों की नीलामी की कार्रवाई चल रही है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया गया कि शराब विनिष्टकरन एवं वाहनों की नीलामी में और तेजी लाएं। जिले में 13-A.L.T.F प्रभारी को 7 वाहन दिए गए हैं साथ ही सभी A.L.T.F प्रभारी को सीयूजी सिम एवं एंड्रावइड मोबाइल दिया जाएगा जो छापेमारी के संबंध में फोटो एवं वीडियो तुरंत विभागीय ऐप पर अपलोड करेंगे। 2016 से मध निषेध लागू होने के बाद अब तक करीब 80000 छापेमारी पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा की गई है, जिसमें 12630 गिरफ्तारी एवं 3711 वाहनों को जप्त किया गया है, अबतक कुल 515000 लीटर देसी शराब अवैध महुआ, चुलाई शराब तथा दो लाख से अधिक विदेशी शराब कुल 715000 लीटर शराब जप्त किया गया है। जिले में अबतक 268 भूमि,भवन, मकान आदि को जप्त एवं राजसात किया गया है,जिसपर विभिन्न सरकारी कार्यालय खोलने हेतु नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है ।जिलाधिकारी ने बताया कि अवैध शराब के व्यापार एवम धड़पकड़ को लेकर सीमा क्षेत्र, नदी क्षेत्रो एवम सुदूर इलाको में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। जिले में अगले सप्ताह से ड्रोन कैमरे एवं स्वान दस्ता से शराब तस्करों की निगरानी की जाएगी।
उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर राकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेलसंड मध निषेध उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर श्री राम कृष्णा, वरीय उप समाहर्ता सोनी कुमारी, वरीय उप समाहर्ता ईती चतुर्वेदी, ओएसडी सौरभ कुमार उपस्थित थे.