जिलाधिकारी ने जिला निबंधन एवम परामर्श केंद्र का किया औचक निरीक्षण
विकेश कुमार पूर्वे प्रतिनिधी सीतामढी
जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव द्वारा जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र सीतामढ़ी का औचक निरीक्षण किया गया । जिला पदाधिकारी द्वारा जिला निबंधन एवम परामर्श केंद्र में कार्य कर रहे कर्मियों से उनके कार्यों की समीक्षा की गई एवं उपस्थिति पंजी, आगत-निर्गत पंजी सहित अन्य पंजियों की जांच की गई। जिलाधिकारी ने निबंधन केंद्र के रख-रखाव एवं साफ-सफाई के निरीक्षण के उपरांत निर्देश दिया केंद्र की रख-रखाव एवम साफ- सफाई पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने निर्देश दिया कि सरकार के आर्थिक हल युवाओं को बल योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,मुख्यमंत्री स्वयं सहायता योजना, कुशल युवा योजना का लाभ पूरी सहजता के साथ शत प्रतिशत लाभुकों तक पहुचाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में इंटर परीक्षा के परिणाम के उपरांत काफी संख्या में छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर भी जाते है,अतः ऐसे छात्रों को चिन्हित कर उन्हें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करे। गौरतलब हो कि इस योजना अंतर्गत सरकार द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्राओं को 1 प्रतिशत एवम छात्रों को 4 प्रतिशत की दर से शिक्षा ऋण प्रदान करती है।