जिले में शांतिपूर्ण एवम कदाचारमुक्त माहौल में प्रथम दिन का मैट्रिक परीक्षा सम्पन्न।जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवम पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर दोनों ही पालियों में परीक्षा केंद्रों का जायजा लेतेरहे। सभी एसडीओ,एसडीपीओ सहित वरीय अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों पर पहुँचकर लगतार ले रहे थे जायजा। सभी परीक्षा केन्दों के आस-पास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई थी। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी हो रही थी। उड़नदस्ता दल लगातार सक्रिय रहा। जिला साइबर टीम एवम जनसंपर्क विभाग की सोशल मीडिया टीम भी सक्रिय रही। सोशल मीडिया पर भ्रामक,झूठी एवम अफवाह फैलाने वाले खबरो पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। ऐसे एक-दो ग्रुप एडमिन को भ्रामक खबर अपने पेज पर डालने के कारण उन्हें चिन्हित कर अग्रेतर करवाई की जा रही है।जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने
द्वितीय पाली में भी गीता भवन मध्य विद्यालय, मुरादपुर मध्य विद्यालय एवं लगमा मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण* किया।जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों से बात कर फीड बैक लिया।
जिलाधिकारी ने तीनों केन्द्रों पर निरीक्षण के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण में स्वच्छ व कदाचार परीक्षा को ले मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
उक्त मौके पर ओएसडी सौरभ कुमार के साथ प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे*
# #10thBoardExam
#LawOrder
Information & Public Relations Department, Government of Bihar
Bihar School Examination Board—–