कोल समाज को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर दिये जायेंगे – विधानसभा अध्यक्ष
(आलोक कुमार तिवारी प्रतिनिधि रीवा)
रीवा एमपी: देवतालाब में विशाल कोल सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्री गिरीश गौतम ने कहा कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में कोल समाज की 135 बस्तियां हैं इस विधानसभा में 20 हजार से अधिक कोल समाज के मतदाता हैं। उनकी जिस पर कृपा हो जाती है वहीं इस क्षेत्र का विधायक बन जाता है। कोल भाई फक्कड़ स्वभाव के होते हैं। उनके मन की निर्मलता संतों जैसी है। जिसका साथ पकड़ते हैं उसे तीन पीढ़ी तक निभाते हैं। कई कारणों से कोल समाज विकास की धारा में कुछ पीछे रह गया। कोल समाज को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के पूरे अवसर दिये जायेंगे। उनकी आवास, पानी और बिजली की कठिनाईयां दूर की जायेंगी। भूमिहीन परिवारों को घर बनाने के लिए जमीन के भू-अधिकार पत्र दिये जायेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भगवान विरसा मुण्डा की जयंती पर पुन: विशाल कोल सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिसमें भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री जो को आमंत्रित किया जायेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सम्मेलन में बहुत सी अर्जियां मिली हैं। इनमें उपचार सहायता, आवास, पेयजल व्यवस्था तथा अन्य मांगों से संबंधित हैं। इन सभी में तय समय सीमा में कार्यवाही की जायेगी। हमारी सरकार ने आदिवासियों की सदैव चिंता की है। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार के लिए कई योजनाओं से लाभ दिया जा रहा है। कोल भाई अपने बेटे बेटियों को अच्छी शिक्षा दें सरकार नि:शुल्क शिक्षा के साथ छात्रवृत्ति की सुविधा दे रही है। कोल समाज से भी डॉक्टर और इंजीनियर बनकर युवाओं को आगे आना चाहिए। शिक्षा ही विकास की वाहक है अच्छी शिक्षा आगे बढ़ने के अवसर अपने आप दे देती है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में हजारों कोल परिवार हैं लेकिन उनके बीच संपर्क बहुत कम है। कोल समाज में एकजुटता और जागरूकता लाने के लिए कोल सम्मेलन का आयोजन किया गया है। एक लकड़ी टूट जाती है पर यदि 10 लकडि़यां साथ बंधी हो उन्हें नहीं तोड़ा जा सकता। कोल समाज में भी इसी तरह एकता की आवश्यकता है। आप जिस दिन संगठित हो जायेंगे उस दिन हर व्यक्ति आपकी आवाज सुनेंगा। देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में हमेशा हर कोल परिवार की मदद की जायेगी। आज का सम्मेलन कोल समाज की एकता की शुरूआत की चिग्गारी है इसे अपने संगठन और एकता से ज्वाला बना दें। सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष ने प्रत्येक आवेदक की समस्यायें सुनी तथा उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
सम्मेलन में जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री राहुल गौतम ने कहा कि आज का आयोजन कोल समाज के लिए ऐतिहासिक क्षण है। समाज को तोड़ने वाले तो बहुत हैं पर उसे जोड़ने और एक जुट करने का कार्य विधानसभा अध्यक्ष जी ने किया है। सम्मेलन में कोल समाज के अध्यक्ष तुलसीदास कोल, विनोद कोल तथा अखिलेश सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये।
सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम अल्हौआ के कोल कलाकारों को ढ़ोलक, नगरिया तथा अन्य संगीत उपकरण प्रदान किये। कलाकारों ने सम्मेलन में कोल दहका, लोक गीत तथा बघेली, फाग गाकर सबका मन मोह लिया। सम्मेलन में श्री शिवपूजन शुक्ला, पृथ्वीराज कोल, श्री अविषेक कोल, श्री संतोष कोल, श्री विजय गुप्ता, सुनील अग्निहोत्री, श्री संजय सोनी तथा हजारों कोल सामुदाय के सदस्यों ने भाग लिया। सम्मेलन का संचालन श्री सुरेन्द्र सिंह चंदेल ने किया।