भोपालमध्य प्रदेशरीवा

समन्वय और सद्भाव के साथ मनाये जाय सभी त्यौहार – सांसद

समन्वय और सद्भाव के साथ मनाये जाय सभी त्यौहार – सांसद

रीवा एमपी: जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में सांसद श्री जनार्दन मिश्रा ने कहा कि रीवा जिले में सद्भाव की पुरानी परंपरा है। सभी लोग मिलकर समन्वय और सद्भाव के साथ सभी त्यौहार मनायें। त्यौहार के समय निकलने वाले जुलूस तथा शोभा यात्रा में यातायात व्यवस्था का भी ध्यान रखें। बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि जिले में महाशिव रात्रि, होली, महावीर जयंती, श्री झूले लाल जयंती, नवरात्रि तथा रामनवमीं पर्व त्यौहार मनाये जायेंगे। इनमें परंपरा के अनुसार सुरक्षा साफ-सफाई, पेयजल, बिजली व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थायें प्रशासन द्वारा की जायेंगी। शांति समिति में दिये गये सुझावों के आधार पर व्यवस्थाओं को बेहतर किया जायेगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि त्यौहारों के दौरान विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। आयोजन समिति के सदस्य एसडीएम तथा डीएसपी यातायात के साथ समन्वय बनाकर जुलूस आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। शहर में कई स्थानों पर सड़कों में निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए जुलूस तथा शोभा यात्रा निकालते समय इन मार्गों से बचने का प्रयास करें। शहर में तीन से 8 मार्च तक जेएनसीटी कालेज में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। वहां भी यातायात के उचित प्रबंध किये जायेंगे। बैठक में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा ने कहा कि पर्व के दौरान नगर निगम साफ-सफाई तथा पेयजल की उचित व्यवस्था करेगा। होली के दिन पानी की अतिरिक्त आपूर्ति की जायेगी। होली के दिन घाटों में सुरक्षा के लिए पुलिस बल के साथ नगर निगम का दल भी तैनात रहेगा। बैठक में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने त्यौहारों के दौरान की जाने वाली प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बैठक में एसडीएम अनुराग तिवारी संबंधित अधिकारी तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button