इटावा

मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत है तथा मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास कीवए यूक्रेन द्वारा हेल्पलाइन नम्बर संचालित जारी किए गए

मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत है तथा मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास कीवए यूक्रेन द्वारा हेल्पलाइन नम्बर संचालित जारी किए गए

इटावा यूपी:. उ०प्र० शासन राजस्व अनुभाग.11 द्वारा जारी अधिसूचना में यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत भारतीय दूतावास कीवए यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों ;भारतीय विद्यार्थियों व अन्य लोग द्वारा को संभावित मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत है तथा मंत्रालयए भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास कीवए यूक्रेन द्वारा हेल्पलाइन नम्बर संचालित किये गये हैं। विदेष मंत्रालय भारतीय दूतावास हेल्पलाइन नम्बर 911123012113 एण्ड 911123014104 एण्ड 911123017905 एण्ड कन्ट्रोल रूम नम्बर 1800118797 ;नई दिल्ली द्वारा ई.मेल पर भी भेज सकते हैं। भारतीय दूतावास कीवए यूक्रेन द्वारा निवेदन किया गया है कि दूतावास के वेबसाइट तथा सोशल मीडिया ;फेसबुकए ट्वीटर एण्ड इंस्टाग्रामद्ध पर सूचनाएं पोस्ट करें तथा उसका फालोअप करें। साथ ही ,380997300483 एण्ड,380997300428 ए ,380933980327 एण्ड ,380635917881ए ,380935046170 ए नम्बर निर्गत किये गये हैं। भारतीय दूतावास हेल्पलाइन नम्बर
48660430814 एण्ड 48606700105ए हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के विद्याथीध्व्यक्त जो अभी यूक्रेन में है उन तक सहायता पहुंचाने के लिए विदेष मंत्रालयए भारत सरकार एवं भारतीय दूतावासए कीव से समन्वय हेतु रणधीर प्रसाद आई०ए०एस० राहत आयुक्त एवं सचिवए राजस्व विभागए उ०प्र० शासन को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। तत्क्रम में राज्य स्तर पर 24 ग 7 कन्ट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है जिसका टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर ;0522 द्वारा 1070 मो० न० 945441081 तथा ई मेल पर
अपर जिलाधिकारी ;वि०ध्रा० द्वारा जय प्रकाश ने बताया कि विदेष मंत्रालयए भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास कीवए द्वारा समय.समय पर जारी किये जाने वाले एडवाइजरी का अनुपालन उत्तर प्रदेष के विद्याथीध्जनपद इटावा के विद्याथीध्व्यक्त जो यूक्रेन में हैंए के द्वारा सुनिश्चित किये जाने का अनुरोध किया गया है तथा सम्बन्धित परिजन सूचना कार्यालय जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण कलक्टेट परिसर इटावा में दे सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button