युक्रेन के मेडिकल छात्रों को समायोजित करने की तैयारी
राहुल कराड सौपेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निवेदन
पुणे : युक्रेन से भारत लौटे मेडिकल छात्रों की शिक्षा के भविष्य को देखते हुए इन छात्रों को माईर्स एमआईटी शिक्षा संस्था समूह के दो मेडिकल कॉलेज में समायोजित करने की तैयारी दर्शाई है. इसके लिए कुछ नियमों में ढील देकर उनकी शिक्षा पूरी करने का अवसर दिया जाना चाहिए. यह बात माईर्स एमआईटी शिक्षा संस्था समूह के मैनेजिंग ट्रस्टी और एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट राहुल विश्वनाथ कराड ने कही है. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस संदर्भ का एक निवेदन सौपेंगे.
संस्था के तलेगांव दाभाडे स्थित एमआईएमईआर और लातूर के एमआईएमएसआर मेडिकल कॉलेज में इन छात्रों को समायोजित किया जा सकता है. राहुल कराड ने यह भी विश्वास जताया कि यदि भारत सरकार ऐसा निर्णय ले सकती है, तो देश के कई कॉलेज इस राष्ट्रीय जिम्मेदारी को सहर्ष स्वीकार करेंगे.
युुक्रेन की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के भविष्य की शिक्षा संबंध में समयबद्ध तरीके से बयान दिए थे. साथ ही देश के चिकित्सा संस्थानों को अपील की है ताकि भारत में चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को विदेश न जाना पडे. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा आवश्यक बुनियादी ढांंचा तैयार किया जाए. इन सभी बातों को दखते हुए माईर्स एमआईटी के शिक्षा संस्था समूह के राहुल कराड आगे आए. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मौजूदा नियमों में संशोधन कर उन्हें और जगह उपलब्ध करानी चाहिए.