महिला दिवस के अवसर पर सभी महिला अधिकारियों कर्मचारियों की होगी स्वास्थ्य जांच
आलोक कुमार तिवारी प्रतिनिधि रीवा
रीवा एमपी: जिले भर में 8 मार्च को विश्व महिला दिवस मनाया जायेगा। इस क्रम में कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिले की सभी महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कराने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत सभी 3399 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, 2822 सहायिका तथा 101 सुपरवाइजरों की स्वास्थ्य जांच के लिए विकासखण्ड स्तर पर शिविर लगायें। इन शिविरों में गंभीर रोगों से ग्रस्त चिन्हित महिलाओं को 28 से 30 मार्च तक जिला चिकित्सालय में शिविर लगातार विशेषज्ञ डॉक्टरों से उपचार करायें। शिविरों के दौरान महिला कर्मचारियों के निर्धारित स्वास्थ्य सूचकांक के अनुसार उनके पोषण स्तर गंभीर एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, स्तन कैंसर, सरवाईकल कैंसर, ओरल कैंसर, बांझपन एवं अन्य स्त्री रोगों तथा स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान करके उनके उपचार की व्यवस्था करें.